Punjab News: पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी है. रविवार को पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसे चीनी ड्रोन से बीएसएफ जवान ने 407 ग्राम हेरोइन बरामद किया है.
डीएसपी भिखीविंड प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सेक्टर अमरकोट के बीओपी तारा सिंह के पास शनिवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर ड्रोन दाखिल होने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद थाना खालड़ा की पुलिस और बीएसएफ की 103 बटालियन ने तलाशी अभियान चलाया.
इसी दौरान दरबार सिंह के खेतों से एक छोटे चीनी ड्रोन के साथ 407 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. उन्होंने कहा कि, बरामद हिरोइन ए पैकेट में थी जो ड्रोन से लटकी हुई थी. डीएसपी ने बताया कि खालड़ा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर नशा तस्करों की तलाश शुरू कर दी गई है.
शुक्रवार को फिरोजपुर में पाकिस्तानी ड्रोन ने गिराई हेरोइन की खेप –
शुक्रवार को फिरोजपुर जिले के सीमांत गांव गट्टी मत्तड़ में एक पाकिस्तानी ड्रोन ने एक किलों 630 ग्राम हेरोइन गिराई. हेरोइन के पैकेट फेंकने के बाद ड्रोन वापिस पाकिस्तान लौटने में भी कामयाब हो गया. वहीं शनिवार को बीएसएफ जवान और पुलिस को संयुक्त सर्च ऑपरेशन में हेरोइन के दो पैकेट बरामद किए. इस मामले को लेकर पुलिस आसपास के क्षेत्रों में ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है.