banner

Punjab News: मणिमहेश यात्रा के दौरान पंजाब के दो श्रद्धालुओं की मौत, SDM भरमौर कुलवंत सिंह ने की पुष्टि

Punjab News: सोमवार की सुबह के समय पंजाब के 2 निवासी मणि महेश की चढाई कर रहे थे. इस दौरान इनमें से एक श्रद्धालु जरनैल सिंह ने ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ दिया वहीं उसी दिन देर शाम हड़सर में रविकांत की गिरने से मौत हो गई. आज यानी मंगलवार को रविकांत का शव […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: सोमवार की सुबह के समय पंजाब के 2 निवासी मणि महेश की चढाई कर रहे थे. इस दौरान इनमें से एक श्रद्धालु जरनैल सिंह ने ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ दिया वहीं उसी दिन देर शाम हड़सर में रविकांत की गिरने से मौत हो गई. आज यानी मंगलवार को रविकांत का शव गहरी खाई से बरामद किया गया है. इस बात की पुष्टि SDM भरमौर कुलवंत सिंह ने की है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम पंजाब के अमृतसर निवासी रविकांत, हड़सर में गहरी खाई में गिर गए. जिसके बाद सर्च टीम रात के अंधेर और गहरी खाई की वजह से रात में उन्हें ढूंढ नहीं पाई हालांकि सुबह के वक्त रेस्क्यू ल ने उन्हें खाई से निकाला और शव को भरमौर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

वहीं दूसरे मृतक की पहचान पठानकोट के वलसूहा फरीदनगर निवासी जनरल सिंह के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि, कुछ दोस्तों के साथ रविवार शाम को ही मणिमहेश यात्री के लिए पहुंचे थे. सूचना के मुताबिक गौरीकुंड में देर रात ऑक्सीजन की कमी के बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई जिसके बाद उन्होंने इस बारे में अपने साथियों की जानकारी दी. उसके बाद जरनैल सिंह को उनके 2 साथियों ने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.

इस हादसे की पुष्टि SDM भरमौर कुलवंत सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि, मणिमहेश यात्रा के दौरान पंजाब के दो श्रद्धालु की मौत हो गई है. इसके अलावा उन्होंने 23 सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. उन्होंने ये भी कहा कि, इस यात्रा पर आने से पहले पंजीकरण जरूर करवाएं.