Punjab News: जी-20 के विरोध में पंजाब में हंगामा, 16 किसान संगठनों ने सड़कों पर फूंके PM मोदी के पुतले

Punjab News: आज पंजाब की सड़कों पर 16 किसान संगठन जी-20 के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. किसान नेताओं का कहना है कि, केंद्र सरकार की देश विरोधी नीतियां देश को गुलामी की तरह ले जा रही हैं. प्रदर्शनकारियों ने 90 स्थान पर पीएम मोदी के पुतले फूंके हैं. किसानों का कहना है कि, जो […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab News: आज पंजाब की सड़कों पर 16 किसान संगठन जी-20 के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. किसान नेताओं का कहना है कि, केंद्र सरकार की देश विरोधी नीतियां देश को गुलामी की तरह ले जा रही हैं. प्रदर्शनकारियों ने 90 स्थान पर पीएम मोदी के पुतले फूंके हैं. किसानों का कहना है कि, जो राष्ट्र जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं उनका दुनिया के 75 प्रतिशत आर्थिक स्रोतों पर आधिपत्य है. वह भारत में भी हवाई मार्ग से लेकर समुद्री मार्ग पानी खनन आदि पर कब्जा करना चाहते हैं. प्रदर्शनकारी नेताओं का कहना है कि, दुरसंताक, रेलवे तो पहले ही बिक गई है. अब ये सब  केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी सरकार की वजह से होने जा रहा है.

केंद्र सरकार की नीतियां विरोधी- पंधेर

पंजाब मजदूर कमेटी के सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि, केंद्र सरकार की नीतियां देश विरोधी हैं इसलिए आज जी-20 शिखर सम्मेलन का विरोध 16 किसान जत्थेबंदियों के द्वारा पंजाब और उत्तर भारत में किया जा रहा है. पंधेर ने आगे कहा कि, जब दिल्ली में किसान हुआ था तब केंद्र सरकार ने कहा था कि, लोगों को दिक्कत हो रही है. वहीं अब तीन दिन के लिए दिल्ली में को बंद कर दिया गया है, सड़कों पर आने नहीं दिया जा रहा है. गरीबों की बस्तियों के आगे बड़े पर्दे लगाकर पीछे छिपा दिया गया है. क्या उनके इस कृत्य से अब लोगों को परेशानी नहीं हो रही है. पंधेर ने केंद्र सरकार से इन सवालों का जवाब मांगा है.

पंजाब में 16 किसान जत्थेबंदियों द्वारा रोष प्रदर्शन-

किसान नेताओं का कहना है कि, पंजाब के 13 जिलों में 16 किसान जत्थेबंदियों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, ये प्रदर्शन 13 जिलों को सभी जोनों में हो रहा है जहां स्थानीय मजदूर इकट्ठा होकर अपने अपने जोन में केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. आपको बता दें कि, पिछले दिनों 21 अगस्त को चंडीगढ़ में किसानों ने कुच भी किया था जिसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था.