Punjab: नेशनल जांच एजेंसी ने कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर के पंजाब के जालंधर में स्थित घर पर एक नोट बोर्ड लगाया है. NIA ने यह नोटिस बोर्ड संपत्ति जब्त करने के मामले में लगाया है. निज्जर का घर जालंधर के गांव भारसिंहपुरा में स्थित है जिस पर फिलहाल ताला लगा हुआ है. यहां आज NIA की टीम पहुंची हुई थी.
NIA की टीम ने निज्जर के जालंधर वाले घर पर जो नोटिस चिपकाया है. वो मोहाली की स्पेशल सीबीआई कम एनआई कोर्ट से जारी हुआ है. इस नोटिस में , NIA ने हरदीप सिंह निज्जर की अचल संपत्ति को जब्त करने के लिए याचिका दी है. साथ ही इस मामले में नजदीकी रिश्तेदारों को 11 अक्टूबर को स्पेशल NIA कोर्ट मोहाली में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए भी कहा है.
फर्जी पासपोर्ट बनाकर पंजाब से कनाडा भागा था निज्जर- भारत द्वारा कनाडा को सौंपे डोजियर के मुताबिक, साल 1996 में निज्जर ने फर्जी पासपोर्ट बनवाकर कनाडा भागा गया था. वहीं एक शपथपत्र में उसने ऐसा दिखाया कि, उसके भाई पिता और चाचा सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मे प्रताड़ित किया था लेकिन उसके इस दावे को खारिज कर दिया गया. इस सब के बाद निज्जर ने एक महिला से शादी की जिसने उसकी इमिग्रेशन को लेकर सहायता की. अधिकारियों ने जांच किया कि महिला 1997 में किसी अन्य पुरुष से शादी करके कनाडा आई थी. वहीं एक दशक बाद यानी 25 मई 2007 को निज्जर को कनाडा की नागरिकता मिल गई.
कई मामलों में निज्जर का नाम-
आपको बता दें कि, हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था भारत की नेशनल जांच एजेंसी ने हाल ही में उसे 40 मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया था. निज्जर के ऊपर कनाडा के ब्रैंपटन शहर में खालिस्तान के हक में रेफरेंडम करवाने में उसकी भूमिका निभाई थी. इसके अलावा निज्जर पर पंजाब में हिंसा करवाने और क्राइम के कई मामले हैं. साल 2020 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निज्जर को आतंकी घोषित कर दिया था.