Punjab: मोहाली में पुलिस बनी एक युवक की मौत की वजह, फर्जी केस में फंसाने की धमकी

Punjab: पंजाब के मोहाली में पुलिस वालों से तंग आकर एक युवक ने फांसी का फंदा लगा लिया है. मिली जानकारी के अनुसार 2 पुलिस वालों ने युवक से 20 हजार रुपए की मांग की थी. वहीं पैसे न देने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी थी. जबकि पीड़ित ने फंदा लगाने से […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: पंजाब के मोहाली में पुलिस वालों से तंग आकर एक युवक ने फांसी का फंदा लगा लिया है. मिली जानकारी के अनुसार 2 पुलिस वालों ने युवक से 20 हजार रुपए की मांग की थी. वहीं पैसे न देने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी थी. जबकि पीड़ित ने फंदा लगाने से पूर्व दोनों पुलिस वालों के नाम सुसाइड नोट लिखा है. मरने वाले की पहचान तेग बहादुर के रूप में हुई है. इतना ही नहीं उसने खरड़ सिटी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सुरजीत सिंह व कॉन्स्टेबल हुसनप्रीत सिंह पर इल्जाम लगाया है.

पूरा मामला

वहीं युवक अपने दोस्त की मोटरसाइकिल से बाजार गया हुआ था. इसी दौरान पुलिस ने जांच के लिए उसकी बाइक रुकवा दी और गाड़ी के कागज चेक करने लगे. परन्तु दोस्त की मोटरसाइकिल में दूसरे किसी नंबर की RC पहले से रखी हुई थी. जिस कारण पुलिस वालों ने उसके साथ गलत व्यवहार किया, वहीं इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस स्टेशन जाकर अपराधी पुलिस वालों को मोटरसाइकिल की असली RC भी दिखा दी थी.

युवक का सुसाइड नोट

बता दें कि मरने वाले तेग बहादुर ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह 5 से 6 हजार रुपए महीने का कमाता है. इसी वजह से पुलिस वालों को 20 हजार रुपए देना आसान बात नहीं है. यहां तक कि वे मुझे झूठे केस में फंसाने की बार-बार धमकी दे रहे हैं. इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है. इसके साथ ही उसने सुसाइड नोट में कहा कि, रिश्वत मांगने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को सजा मिलनी चाहिए, ताकि कोई भी पुलिस कर्मचारी किसी और गरीब को इस तरह परेशान न करे.

युवक था इलेक्ट्रिशियन

वहीं मृतक के पिता सरबजीत सिंह ने कहा कि, उनका बेटा तेग बहादुर सिंह इलेक्ट्रीशियन का काम करता था. हर दिन की तरह सुबह जब वह उसके कमरे में गए तो उसकी आत्महत्या के बारे में पता चला, वह अपने काम पर साइकिल से जाया करता था. 3 से 4 दिन पूर्व उसका एक दोस्त करणवीर सिंह उसे अपनी मोटरसाइकिल देकर गया था. क्योंकि वह कुछ दिन के लिए बाहर गया हुआ था. जबकि मृतक के पिता का कहना है कि, तेग बहादुर ने पुलिसकर्मियों से परेशान होकर अपनी जान दी है. मृतक के मोबाइल फोन से वीडियो मिला है. जिसमें वह साफ-साफ दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाता नजर आ रहा है. उनका कहना है कि, जब तक बेटे के आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते हैं, तब तक वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करने वाले हैं.