Punjab Police Raid: गोल्डी बराड़ गैंग के गुर्गों की तलाश, 2500 जवानों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

Punjab Police Raid: भारत एवं कनाडा के मध्य बढ़ते विवाद के टाईम पंजाब पुलिस ने बीते दिन राज्य भर में स्पेशल सर्च ऑपरेशन अभियान की शुरूआत की है. बता दें कि कनाडा व पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकियों के साथ गैंगस्टरों के गहरे संबंध को अलग करने के लिए पंजाब में स्पेशल ऑपरेशन की शुरूआत […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab Police Raid: भारत एवं कनाडा के मध्य बढ़ते विवाद के टाईम पंजाब पुलिस ने बीते दिन राज्य भर में स्पेशल सर्च ऑपरेशन अभियान की शुरूआत की है. बता दें कि कनाडा व पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकियों के साथ गैंगस्टरों के गहरे संबंध को अलग करने के लिए पंजाब में स्पेशल ऑपरेशन की शुरूआत की गई है. इस दरमियान गैंगस्टर गोल्डी बराड़ सहित विभिन्न गैंगस्टरों से जुड़े लोगों के 1159 ठिकानों पर छापेमारी करके लगभग एक हजार गुर्गों की तलाश की जा रही है.

2500 जवानों ऑपरेशन में शामिल

पंजाब पुलिस ने सुबह 7 बजे से सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें पंजाब पुलिस के 2500 जवानों की लगभग 625 टीमें मौजूद थी. पुलिस की ये सारी टीमें गैंगस्टरों से जुड़े सहयोगियों, रिश्तेदारों, दोस्तों के ठिकानों पर गई, जहां बारीकी से सारी चीजें सर्च की गई है. इस दरमियान वीडियोग्राफी भी हुई. वहीं सारे जिलों के एसएसपी वहां की पुलिस टीमों को कमान दे रही थी. जबकि डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि, पुलिस हर हालत में अपराधी पर अपनी ऩजर बनाएं रखेगी.

अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा

इसी बीच डीजीपी लॉ एंड आर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि, सारे जिलों के सीपी, एसएसपी को अधिक पुलिस बल समेत इस ऑपरेशन को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उनका कहना है कि पंजाब पुलिस की कोशिश ये है कि, देश विदेश में मौजूद गैंगस्टरों, आंतकियों एवं तस्करों पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया जाएगा. वहीं हाल ही में कुछ गैंगस्टर पुलिस के हाथों पकड़े भी गए थे. जिनके पास से कई जानकारियां भी हासिल की गई थी.

कनाड़ा में हत्या पंजाब गैंगस्टर का मर्डर

आपको जानकारी दें कि पंजाब के गैंगस्टर सुखदुल सिंह नामक अपराधी का कनाडा में मर्डर कर दिया जाता है. वहीं गैंगवार को सुक्खा दुनिके की हत्या का कारण माना जा रहा है. जबकि अपराधिक मामलों में सुक्खा दुनिके के खिलाफ 18 मामले पहले से दर्ज हैं. दुनिके पंजाब के मोगा जिले का निवासी था. वहीं वह साल 2017 में कनाडा भाग गया था.