Punjab: पंजाब पुलिस द्वारा जम्मू-कश्मीर पुलिस संग संयुक्त अभियान चलाया गया. जिसमें मुल्लांपुर दाखा से एक मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस सर्च अभियान में 38 फर्जी वाहन नंबर प्लेट के साथ एक रिवॉल्वर सहित 4.94 करोड़ रुपये पुलिस ने जब्त किए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस की टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर नशा तस्करों को खिलाफ एक सर्च अभियान चलाया, जिसके आधार पर अंतरराज्यीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. बता दें कि पुलिस ने अपराधी से 38 फर्जी वाहन नंबर प्लेट के साथ रिवॉल्वर और 4.94 करोड़ रुपये जब्त किए हैं.
वहीं इस पूरी घटना की जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकांउट पर शेयर कर बताया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि “अंतरराज्यीय मादक पदार्थ नेटवर्क को बड़ा झटका. जम्मू-कश्मीर पुलिस और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में मुल्लांपुर दाखा से एक मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ा है और 38 फर्जी वाहन नंबर प्लेट और 1 रिवॉल्वर के साथ 4.94 करोड़ जब्त किए हैं.” उन्होंने बताया कि सर्च अभियान में पकड़ा गया आरोपी बीते दिनों जम्मू में बरामद किए गए 30 किलोग्राम कोकीन के मुख्य आरोपियों में से ही एक है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस के एंटी नारकोटिक्स स्पेशल दस्ते ने बीते 21 सितंबर को थाना रामगण क्षेत्र में 30 किलो कोकीन संग कुछ व्यक्तियों को पकड़ा था. जबकि पूछताछ में पता चला कि आरोपियों संबंध मंजीत सिंह के साथ है. वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस को दी. जिसके बाद से संयुक्त ऑपरेशन अभियान चलाकर बीते दिन मंजीत सिंह को ड्रग मनी, फर्जी नंबर प्लेट्स, रिवाल्वर सहित हिरासत में ले लिया गया है. इतना ही नहीं मंजीत सिंह ने कई फर्जी पहचान पत्र बनवाए हुए थे. जिसकी मदद से आसपास के इलाकों में प्रभाव बनाया करता था.