Punjab: पंजाब सरकार ने जारी किया जलाई गई पराली का आंकड़ा, राज्य में 53 % की कमी

Punjab: पंजाब सरकार ने दावा करके कहा कि प्रदेश में इस वर्ष पराली जलाने के मामलों में बीते सालों के मुकाबले 53% तक कमी पाई गई है. वहीं कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि, राज्य में इस वर्ष 15 सितंबर से 24 अक्तूबर के मध्य पराली जलाने के 2,306 मामले दर्ज किए गए […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: पंजाब सरकार ने दावा करके कहा कि प्रदेश में इस वर्ष पराली जलाने के मामलों में बीते सालों के मुकाबले 53% तक कमी पाई गई है. वहीं कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि, राज्य में इस वर्ष 15 सितंबर से 24 अक्तूबर के मध्य पराली जलाने के 2,306 मामले दर्ज किए गए हैं. इतना ही नहीं पिछले वर्ष इसी अवधि के दरमियान 5617 मामले सामने आए थे.

सरकारी आंकड़ा

उनका कहना है कि, साल 2020- 21 में पराली जलाने के लगभग 14,805 एवं 6058 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं उनके द्वारा सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया कि, पराली में आग लगाने की संख्या साल 2022 में 5798 मामलों से घटकर 2023 में 2704 है. आगे कहा कि, पिछले वर्ष 25 अक्तूबर तक जितनी पराली जली थी, उसके हिसाब से इस वर्ष 25 अक्तूबर तक 53 % की कमी देखने को मिला है.

गुरमीत सिंह खुड्डियां बयान

वहीं खुड्डियां का कहना है कि, सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने पराली के प्रबंधन के लिए 350 करोड़ की योजना तैयार कर काम शुरु किया गया है. इसके हिसाब से किसानों को सब्सिडी पर मशीनरी मुहैया कराई गई है. उनका कहना है कि, बीते सितंबर में धान की कटाई के मौसम से अधिक पूर्व, राज्य ने 24,000 मशीनों की खरीद को मंजूरी दे दी गई थी. जबकि वर्तमान समय में प्रदेश में पराली प्रबंधन वाली 1.35 लाख मशीनें हैं. वहीं उनके उपयोग को अधिकतम करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं. इन मशीनों के इस्तेमाल पर नजर रखने के लिए एक प्रणाली स्थापित की गई है. साथ ही मशीनों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों द्वारा साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी.