Punjab: पंजाब पुलिस ने किया 2 आतंकी गिरफ्तार, लश्कर-ए-तैयबा से है संबंध

Punjab: पंजाब पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. जिसके तहत कई आपत्ति जनक पदार्थ भी हासिल किए जा रहे हैं. वहीं अब राज्य में शांति भंग करने का प्रयास कर रहे आतंकी मॉड्यूल को बड़ा झटका लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के संग एक संयुक्त अभियान चलाकर लश्कर-ए-तैयबा […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: पंजाब पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. जिसके तहत कई आपत्ति जनक पदार्थ भी हासिल किए जा रहे हैं. वहीं अब राज्य में शांति भंग करने का प्रयास कर रहे आतंकी मॉड्यूल को बड़ा झटका लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर पुलिस ने केंद्रीय एजेंसी के संग एक संयुक्त अभियान चलाकर लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को अपनी हिरासत में ले लिया है. वहीं मिली सूचना के अनुसार ये दोनों आतंकी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं डीजीपी गौरव यादव ने इस पूरी घटना की जानकारी दी है.

पूरा मामला

वहीं डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि, अपराधियों के पास से 2 आईईडी, दो मैगजीन, दो हैंड ग्रेनेड, समेत एक पिस्तौल, एक टाइमर स्विच, 24 कारतूस, आठ डेटोनेटर, चार बैटरी की बरामदी की गई है. जबकि आतंकी मॉड्यूल को लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य फिरदौस अहमद भट संभालता आ रहा है. जबकि उसकी शह पर ही पंजाब को त्योहारों के समय पूरी तरह बर्बाद करने की पूरी प्लानिंग की गई थी. इसके साथ ही पंजाब में आने वाले दिनों में आतंकी घटनाओं को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्लानिंग की जा रही थी.

30 किलो कोकीन जब्त

आपको बता दें कि, जम्मू कश्मीर पुलिस के एंटी नारकोटिक्स स्पेशल दस्ते ने बीते दिनों 21 सितंबर को थाना रामगण क्षेत्र में 30 किलो कोकीन समेत कुछ व्यक्तियों को हिरासत में लिया था. वहीं पूछताछ के दरमियान पाया गया कि, अपराधियों का संबंध किसी बड़े गिरोह के साथ है. जबकि जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बात की सूचना पंजाब पुलिस को दी थी. जिसके तहत संयुक्त ऑपरेशन अभियान चलाकर ड्रग मनी, फर्जी नंबर प्लेट्स, रिवाल्वर हिरासत में ले लिया गया था. इतना ही नहीं आतंकी ने कई फर्जी पहचान पत्र बनवाकर अपने कार्य को अंजाम दे रहे थे.