Punjab: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के क्रिकेटरों ने धुआंधार प्रदर्शन किया है. पंजाब के खिलाड़ियों ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 275 रन का स्कोर बनाया. इसके साथ ही पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लगभग 10 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
दरअसल, इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम था. आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम था. आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 263 रनों का स्कोर बनाया था. उस मुकाबले में क्रिस गेल ने 175 रनों की शानदार पारी खेली थी.
अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह की तूफानी पारी-
बहरहाल, सैयद मुश्ताक अली ट्ऱॉफी में पंजाब ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 275 रनों का रिकॉर्ड बनाया. वहीं पंजाब के लिए अभिषेक शर्मा ने 51 गेंदों पर 112 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 9 छक्के ठोके. इसक अलावा अनमोलप्रीत सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 26 गेंदों पर 87 रन बनाएं.
अनमोल प्रीत ने अपनी पारी में 6 छक्के और 9 चौके जड़े. वहीं इस लक्ष्य को भेदने के लिए बल्लेबाजी करने उतरी आंध्र प्रदेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 170 रन ही बना पाई. जिसके बाद पंजाब ने 105 रनों से मैच अपने नाम कर लिया.