Punjab: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचने वाले हैं. जबकि इनका ये दौरा निजी बताया जा रहा है. वहीं इस पूरे दौरे के दरमियान कुछ ही वरिष्ठ नेता उनके साथ उपस्थित रहने वाले हैं. जबकि उनका ये दौरा उस समय किया जा रहा है जब, पंजाब में विधायक सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी के उपरांत कांग्रेस व आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के मध्य I.N.D.I.A गठजोड़ के चलते कई सवाल किए जा रहे हैं.
आपको बता दें कि I.N.D.I.A गठबंधन की घोषणा के उपरांत राहुल गांधी पहली बार पंजाब के दौरे पर जा रहे हैं. जबकि सोचने वाली बात ये है कि AAP (आम आदमी पार्टी) के नेताओं का उनको लेकर किस प्रकार का व्यवहार है. वहीं राहुल गांधी सुबह लगभग 10 बजे अमृतसर पहुंच जाएंगे. जहां वह सीधा ही स्वर्ण मंदिर पहुंचेंगे.
राहुल गांधी ने अपने इस दौरे की असली वजह स्वर्ण मंदिर में सेवा करने की इच्छा बताई है. जहां वह मंदिर के लंगर हॉल में बर्तनों की सेवा करेंगे. जबकि उनके इस दौरे से पूर्व पंजाब पुलिस ने उनके सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए हैं. जबकि इससे पूर्व बीते जनवरी माह में भारत जोड़ो यात्रा के दरमियान ही नेता स्वर्ण मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे.