Punjab: मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के 6 राज्यों के 19 किसान संगठन, केंद्र सरकार के किसान कई मुद्दों को लेकर अपनी मांग करते हुए, आज यानि गुरुवार से तीन दिन दिवसीय रेल रोको आंदोलन की शुरूआत करने वाले हैं. जबकि पंजाब में किसान 12 जगहों पर ट्रेनों का चक्का जाम करके धरना देने वाले हैं. बता दें कि एमएसपी की गारंटी कानून, बाढ़ पीड़ितों के लिए पैकेज, किसान मजदूर ऋण मुक्ति, नशा, मनरेगा सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जाएगा.
किसान नेता जसविंदर सिंह लोंगोवाल, सरवन सिंह पंधेर, सुखविंदर सिंह का कहना है कि, 16 संघर्षरत संगठनों के फोरम में अब किसान मजदूर यूनियन भटेरी कलां के साथ किसान मजदूर मोर्चा पंजाब के उपस्थित होने के उपरांत इसकी संख्या बढ़कर 18 हो गई थी.परन्तु अब यूनियन की मदद के बाद आंदोलनकारी संगठनों की संख्या 19 पहुंच गई है. उनका कहना है कि, अगर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान सरकार इस आंदोलन को दबाने की कोशिश करती है तो, उन्हें पूरी तरह से यकीन हो जाएगा कि पंजाब सरकार किस तरह से केंद्र सरकार की मदद करने में लगी है. वहीं उन्होंने भगवंत मान पर निशाना साधते हुए कहा कि, सरकार जनविरोधी गतिविधियों से खुद को बचाए.
वहीं पंजाब में आज 12 जगहों पर रेल ट्रैक जाम करने की बात सामने आ रही है. जिसमें अमृतसर में देवीदासपुरा, बठिंडा में रामपुरा, टैंकवाली, फिरोजपुर में बस्ती, मल्लांवाला, होशियारपुर, मोगा, जालंधर कैंट, गुरदासपुर के बटाला, सुनाम, तरनतारन, नाभा का नाम शामिल है. इससे पहले भी पंजाब के किसानों ने कई धरने किए गए हैं.