Punjab: पंजाब में 7.6 डिग्री गिरा तापमान, 8 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

Punjab: मौसम विभाग की तरफ से आज उत्तर भारत में बारिश के होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं पंजाब के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. बीते शनिवार से रूक-रूक कर हो रही बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट मापी गई है. जबकि बीते दिन हुई बारिश […]

Date Updated
फॉलो करें:

Punjab: मौसम विभाग की तरफ से आज उत्तर भारत में बारिश के होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं पंजाब के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. बीते शनिवार से रूक-रूक कर हो रही बारिश की वजह से तापमान में भारी गिरावट मापी गई है. जबकि बीते दिन हुई बारिश के उपरांत तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम मापा गया है.

इन जिलों में येलो अलर्ट

मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने जालंधर,मोगा, लुधियाना, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, बरनाला, संगरूर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि इसका मतलब होता है कि, इन जगहों पर तेज बारिश होने वाली है. वहीं ठंडी हवाएं भी चलने की संभावना है. इसके साथ ही पूरे पंजाब में हल्की बारिश होते रहेगी. अगर आज सुबह की बात की जाए तो कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. जिससे तापमान में गिरावट पाया गया है.

तापमान में भारी गिरावट

बता दें कि तीन दिन से लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में ज्यादा गिरावट मापी गई है. जबकि बीते दिन से हो रही बारिश ने न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री कम दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 5 डिग्री तक कम है. इसके साथ गुरदासपुर में बीते 24 घंटों में 35.2MM बारिश मापी गई है. इसके साथ ही साथ लुधियाना में 6.1, पठानकोट में 20MM, अमृतसर में 5MM जालंधर में 8MM है.

अमृतसर

यहां का न्यूनतम तापमान बीते दिन से 2.3 डिग्री कम 17.5 डिग्री मापी गई है. वहीं 24 घंटों में यहां 5MM बारिश हो चुकी है. इसके साथ ही आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री के लगभग होने की आशंका है.

जालंधर

यहां का न्यूनतम तापमान बीते दिन से 2 डिग्री कम 16.7 डिग्री मापी गई है. 24 घंटों में यहां 8MM बारिश हो चुकी है. वहीं आज का वर्तमान तापमान 26 डिग्री रहने की आशंका है.

लुधियाना

इस शहर का न्यूनतम तापमान बीते दिन से 2.3 डिग्री कम 15.8 डिग्री दर्ज हुई है. इसके साथ ही 24 घंटों में यहां 6.1MM बारिश मापी गई है. आज की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 26 डिग्री के लगभग है.