Punjab: आप अपने आस-पास हमेशा ट्रैक्टर चलाते हुए लोगों को देखा होगा. वहीं कुछ व्यक्तियों को इसके दरमियान खतरनाक स्टंट करते भी देखा होगा. जबकि इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आते हैं. जिसमें देखा जाता है कि, ट्रैक्टर से खतरनाक स्टंट किया जा रहा है. दरअसल कई बार इस तरह के कारनामों से जान जाने का खतरा भी बना रहता है. साथ ही फिर पछतावे के अलावा आपके पास कुछ नहीं बचता है. इसी बीच पंजाब में स्टंट करते टाईम एक व्यक्ति मौत के मुंह में चला गया है.
वहीं इस घटना के घट जाने के बाद बीते दिन राज्य के सीएम भगवंत सिंह मान ने एक बयान दिया है. उनका कहना है कि, प्रदेश में ट्रैक्टर व विभिन्न कृषि उपकरणों से जुड़े स्टंट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि, स्टंट करने के दरमियान जान गंवाने वाले के लिए मुझे बहुत दुख है. यह एक दर्दनाक घटना थी, आने वाले दिनों में ऐसी किसी भी दुर्घटना से बचने की जरूरत है. इसके लिए राज्य में ट्रैक्टर एवं विभिन्न कृषि उपकरणों से स्टंट करने पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है. आगे कहा कि, ” ट्रैक्टर को ‘खेतों का राजा’ कहा जाता है. इसे मौत का कारण नहीं बनाया जाना चाहिए. राज्य सरकार लोगों के बहुमूल्य जीवन की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतिबंध का निर्णय जनहित में लिया गया है.”
आपको बता दें कि, पंजाब के गुरदासपुर जिले में एक ग्रामीण खेल में ट्रैक्टर पर स्टंट करते वक्त एक व्यक्ति की कुचलकर मौत हो गई है. जबकि पुलिस के अनुसार दो वर्ष के सुखमनदीप सिंह की बीते शनिवार फतेहगढ़ चूड़ियां निर्वाचन क्षेत्र के सरचूर गांव में मृत्यु हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सुखमनदीप सिंह एक टायर पर पैर रखकर ट्रैक्टर पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था. जिसके बाद उसका पैर कीचड़ में बुरी तरह फंस गया है. जिसके बाद वह ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया, और कुचलने से उसकी मौत हो गई है. जबकि इस पूरी घटना का मौके पर उपस्थित लोगों ने वीडियो बना लिया था, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वहीं इस मामले को लेकर अब सरकार सख्त नजर आ रही है.