Tuesday, September 26, 2023
HomeपंजाबRaghav Chadha: महिला आरक्षण लाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे, कैबिनेट के फैसले...

Raghav Chadha: महिला आरक्षण लाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे, कैबिनेट के फैसले पर बोले राघव चड्ढा

Raghav Chadha:संसद के विशेष सत्र के बीच कैबिनेट की अहम बैठक हुई जिसमें महिला आरक्षण बिल को पेश किया गया है. हालांकि सरकार ने इसका आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया है जिसके बाद आप नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Raghav Chadha: आज संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन अहम बैठक में महिला आरक्षण बिल पेश किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में संसद की एनेक्सी बिल्डिंग में डेढ़ घंटे इस बिल पर चर्चा हुई जिसके बाद यह फैसला लिए जाने की जानकारी सामने आई. हालांकि सरकार ने इस बिल का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया. बताया जा रहा है कि. केंद्र सरकार महिला आरक्षण बिल को 2010 में राज्यसभा में पारित बिल से अलग स्वरूप में लेकर आएगी. हालांकि, सरकार ने इस बिल को लेकर तारीख तय नहीं की है जिस पर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक ट्वीट किया है. राघव चड्ढा ने अपने ट्वीट में कहा है कि, महिला आरक्षण लाने के लिए मंजूरी तो दे दी लेकिन कब लाएंगे इसकी कोई तारीख नहीं बताई.

आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा ने महिला आरक्षण को लेकर मतलब जाहिर करते हुए कहा कि, क्या इसका मतलब यह है कि, 2024 के चुनावों के लिए कोई महिला आरक्षण नहीं. देश और महिलाओं को महिला आरक्षण के लिए नये सिरे से जनगणना और परिसीमन का इंतजार करना होगा. इस विधेयक को निष्पादित करने की वसीयत के बिना ही तैयार किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि, हम बिना किसी देरी के महिला आरक्षण को तत्काल लागू करने की मांग करते हैं. 

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS