Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी 2 अक्टूबर को पंजाब के अमृतसर पहुंचे. उसके बाद गोल्डन टेंपल मे माथा टेकने के बाद राहुल गांधी ने लंगर सेवा की और देर रात साफ-सफाई और झूठे बर्तन भी साफ किए. वह आज भी अमृतसर में ही हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह दोबारा आज गोल्डन टेंपल में पहुंचेंगे. गौरतलब है कि, 24 घंटों के भीतर राहुल गांधी तीसरी बार गोल्डन टेंपल में शिरकत करेंगे. और गुरुद्वारा की सेवा करेंगे.
मत्था टेकने के बाद धोए बर्तन फिर पानी सेवा किया-
बीते दिन राहुल गांधी जब गोल्डन टेंपल पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने बाबा सबिह दरबार में माथा टेका और फिर छबील के करीब जूठे बर्तन धोने की सेवा की. सोमवार की देर शाम राहुल गांधी फिर से गोल्डन टेंपल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने परिक्रमा में छबील पर बैठ काफी समय तक पानी की सेवा की. इस तरह राहुल गांधी को सेवा करते देख सभी श्रद्धालु हैरान हो रहे थे.
लोग उनके करीब जाकर उनसे बात भी कर रहे थे और पानी भी ले रहे थे. इसके अलावा राहुल गांधी ने पालकी साहिब की भी दर्शन किए. गुरु घर के द्वार बंद होने के बाद राहुल गांधी साफ सफाई की सेवा में जुट गए. उन्होंने कपड़ा और रेलिंग की सफाई का भी काम किया. इस दौरान उनके साथ कई सेवादार भी उनके हाथ बंटाते नजर आए.
आज दोबारा गोल्डन टेंपल पहुंचेंगे राहुल गांधी-
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज फिर राहुल गांधी गोल्डन टेंपल जाएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि आज वह पवित्र अमृत सरोवर में डुबकी भी लगा सकते हैं. इसके अलावा वो आज फिर लंगर सेवा कर सकते हैं और लंगर बांटने के साथ-साथ जूठे बर्तनों की भी सेवा कर सकते हैं. आपको बता दें कि, फिलहाल राहुल गांधी अमृतसर के रमाडा होटल में ठहरे हुए हैं उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पंजाब पुलिस के द्वारा किया गया है.