Sidhu Moose Wala: पंजाब के मोहाली में खुफिया मुख्यालय रॉकेट चालित ग्रेनेड मामले में एक बड़ा खुलासा सामने आया है. जिसका टारगेट दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिद्धू थे, जिनका दूसरा नाम सिद्धू मूसेवाला था. परन्तु RPG अटैक का प्लान आरोपियों ने बदल दिया था, उन्हें इस बात का डर था कि, बैठक के दरमियान हमला हताहतों की संख्या में बढ़ोत्तरी न कर दे.
दिल्ली पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने नाम न बाहर होने की बात आईएएनएस के सामने रखी और कहा कि “आरपीजी की आपूर्ति खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह संधू द्वारा किया गया था. जिसका उपयोग सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के लिए किया जाना था. परन्तु बाद में योजनाओं में पूरी तरह से बदलाव किया गया, और अपराधियों ने पंजाब पुलिस मुख्यालय को अपना निशाना बनाने की सोची. वहीं इस सच से परदा तब उठा जब जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ की गई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक आरपीजी को अवैध तरीके से पाक की सीमा के रास्ते भारत में तस्करी करके लाया गया था. जबकि रिंदा ने ऑपरेशन को अंतिम मुकाम देने के लिए लॉरेंस बिश्नोई गिराहे के सदस्यों को सूचीबद्ध किया था. वहीं बाद में जांच में पाया गया कि, भगोड़े गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा ने रिंदा संग की सहायता की थी.
आपको बता दें कि, साल 2022 में 9 मई को मोहाली में आरपीजी हमला पाक की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) एवं गैंगस्टरों के सहयोग से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) द्वारा की साजिश के तहत नजर आया था. वहीं हमलावरों की पहचान हरियाणा के सुरखपुर गांव के दीपक व उसके एक साथी के रूप में हुई थी. जिसको घटना के 5 महीने के उपरांत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा था.