Singer Shubneet: पंजाबी सिंगर शुभ ने किया भारत का अपमान, कालिख में डूबा पोस्टर

Singer Shubneet: भारत एवं कनाडा के मध्य चल रहे गर्म माहौल में एक खबर नजर में आई है. जहां कनाडाई-पंजाबी सिंगर शुभनीत ने भारत का गलत नक्शा सोशल मीडिया पर डाला है. जिसकी वजह से पूरी जनता तलमला उठी है. दरअसल मुंबई में होने वाले सिंगर के कार्यक्रम को अब रद्द कर दिया गया है. […]

Date Updated
फॉलो करें:

Singer Shubneet: भारत एवं कनाडा के मध्य चल रहे गर्म माहौल में एक खबर नजर में आई है. जहां कनाडाई-पंजाबी सिंगर शुभनीत ने भारत का गलत नक्शा सोशल मीडिया पर डाला है. जिसकी वजह से पूरी जनता तलमला उठी है. दरअसल मुंबई में होने वाले सिंगर के कार्यक्रम को अब रद्द कर दिया गया है. जिसके बारे में ऑनलाइन टिकटिंग साइट बुकमायशो ने इस बात की सूचना दी है. कंपनी ने बताया कि कनाडाई सिंगर शुभनीत सिंह का भारत स्टिल रोलिन दौरा रद्द कर दिया गया है.

कंपनी का बयान

वहीं कंपनी ने अपने बयान में बताया कि बुकमायशो ने उन सारे उपभोक्ताओं के लिए टिकट राशि को वापस करना शुरू कर दिया है. जिन्होंने गायक शुभनीत सिंह के शो को देखने के लिए टिकट खरीद रखे थे. जबकि रिफंड राशि ग्राहक को आने वाले 7 से 10 दिन में दे दिया जाएगा. इसके साथ ही इससे पूर्व बोट कंपनी ने पंजाबी सिंगर शुभनीत सिंह के कार्यक्रम करवाने से साफ मना कर दिया है, एवं अपना कॉन्ट्रैक्ट वापस कर लिया था, मिली जानकारी के अनुसार ये कंपनी भारत में शुभ का शो स्पॉन्सर कर रही थी.

भारतीय ब्रांड

कंपनी बोट ने बताया कि अविश्वसनीय संगीत समुदाय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता बहुत गहरी है. हम सबसे पूर्व व अधिक महत्वपूर्ण एक सच्चे भारतीय ब्रांड हैं. इस वजह से जब हमें इस वर्ष की शुरुआत में कलाकार शुभ द्वारा की गई टिप्पणियों के बारे में जानकारी मिली तो, हमने दौरे से अपना प्रायोजन वापस करने का निर्णय किया.

मुंबई में पोस्टर पर हमला

जानकारी के मुताबिक भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) के सदस्यों ने बीते दिनों महाराष्ट्र के मुंबई में कनाडाई सिंगर शुभ के आने वाले कार्यक्रम के पोस्टर निकाल कर हटा दिए थे. बता दें कि शुभनीत सिंह एक पंजाबी-कनाडाई रैपर हैं. जिनको शुभ के नाम से जाना जाता है. सिंगर 23 से 25 ​​सितंबर तक मुंबई में अपना शो करने वाले थे.