banner

SYL Canal Debate: पंजाब दिवस पर सीएम मान ने विपक्षियों को दिया खुला निमंत्रण, बोले- हर पार्टी को मिलेगा 30 मिनट

SYL Canal Debate: SYL नहर विवाद को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के विपक्षी पार्टियों को पंजाब दिवस पर खुला निमंत्रण दिया है. सीएम मान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने 1 नवंबर को होने वाली डिबेट के लिए समय और बहस का नाम बताया है. […]

Date Updated
फॉलो करें:

SYL Canal Debate: SYL नहर विवाद को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के विपक्षी पार्टियों को पंजाब दिवस पर खुला निमंत्रण दिया है. सीएम मान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने 1 नवंबर को होने वाली डिबेट के लिए समय और बहस का नाम बताया है. इस ट्वीट में उन्होंने ये भी कहा है कि, बहस के दौरान सभी पार्टी को अपनी बात रखने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाएगा.

क्या है मामला-

दरअसल, पंजाब में इस समय सतलुज यमुना लिंक नहर पर सियासत गर्माई हुई है. इसी मुद्दे पर बात करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विपक्षी दलों को बहस करने के 1 नंबर को बुलाया है. बृहस्पतिवार को सीएम मान ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने विपक्षी को खुली बहस के लिए आमंत्रित किया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि, सभी को इस बहस में अपनी बात रखने के लिए 30 मिनट का समय भी दिया जाएगा.

सीएम मान ने विपक्षी दलों को दिया खुली निमंत्रण-

सीएम मान ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है- 1 नवंबर को लुधियाना में होने वाली डिबेट का नाम “मैं पंजाब बोलता है” होगा. दोपहर 12 बजे पंजाब की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां जो अब तक सत्ता में हैं, अपनी बात रखें. हर पार्टी को 30 मिनट का समय दिया जाएगा समय. मंच का संचालन प्रोफेसर निर्मल जोरा जी करेंगे…पंजाबियों को खुला निमंत्रण.

क्या विपक्षी दल सीएम मान के डीबेट में होंगे शामिल-

सीएम मान ने हाल ही विपक्षी दलों को खुली चुनौती देते हुए कहा था कि, एक नवंबर को बहस के लिए लुधियाना की पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में विपक्षी दल सामने आए और अपनी बात रखें. हालांकि विपक्षी दलों ने सीएम मान का विरोध किया था. खास बात यह है कि, SYL नहर को लेकर विरोध सभी पार्टियों के द्वारा विरोध किया जा रहा है लेकिन कोई भी पार्टी दूसरी पार्टी के मंच पर जाने को तैयार नहीं है.