'26 का बदला छब्बीस सौ से न लिया तो भारत...,' पहलगाम हमले के बाद एक नया वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के ताजगंज थाना क्षेत्र के शिल्पग्राम रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पास एक युवक ने एक मुस्लिम युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं उस व्यक्ति ने अपना वीडियो भी बनाया जिसमें वो खुद को 'क्षत्रिय गौरक्षा दल' का सदस्य बताया है. आरोपी को हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए भी सुना जा सकता है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: X

Pahalgam Terror Attack: भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के लोगों में आक्रोश का माहौल है. सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस हमले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि कुछ ऐसे भी लोग है, जो अपना काबू खो चुके हैं और कानून को अपने हाथ में लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

उत्तर प्रदेश के ताजगंज थाना क्षेत्र के शिल्पग्राम रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पास एक युवक ने एक मुस्लिम युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं उस व्यक्ति ने अपना वीडियो भी बनाया जिसमें वो खुद को 'क्षत्रिय गौरक्षा दल' का सदस्य बताया है. आरोपी को हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए भी सुना जा सकता है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में व्यक्ति साफ रुप से कहता नजर आ रहा है कि 'भारत माता की सौगंध, 26 का बदला अगर छब्बीस सौ से न लिया तो भारत माता का पुत्र नहीं, जय श्री राम, जय हिंदू राष्ट्र, भारत माता की जय'. इस वीडियो में दो लोगों को चाकू और कमर में पिस्तौल ताने हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में, यह सूचित किया जाता है कि आगरा में क्षत्रिय गौरक्षा दल नामक कोई संगठन काम नहीं कर रहा है.

पुलिस ने दी जानकारी 

पुलिस ने यह भी कहा कि इस मामले में ताजगंज थाने की ओर से तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मृतक के तीन साथी जो घटना के समय वहां मौजूद थे, उन्होंने परिवार या पुलिस टीम को ऐसी कोई बात नहीं बताई है. पुलिस ने आगे कहा कि इसलिए ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी कोई खबर न फैलाएं जो झूठी हो. पुलिस टीमें जांच कर रही हैं. 

Tags :