Dog Viral Video: जीवन की एक गलती किसी के मौत की वजह बन सकती है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति की गलती के कारण एक मासूम की जान चली गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. लोगों ने इस व्यक्ति पर गुस्सा व्यक्त करते हुए उसे लापरवाह बताया है.
दरअसल, इस वीडियो में एक व्यक्ति चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं वो खुद तो चढ़ता ही है अपने साथ अपने घर के पालतू जानवर को लेकर ट्रेन पर चढ़ता नजर आ रहा है. इसी दौरान उस व्यक्ति का कुत्ता उसके हाथों से छुट कर ट्रेन के नीचे चला जाता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन पर चढ़ते वक्त व्यक्ति पहले खुद अपने कदम को ट्रेन पर रखने की कोशिश करता है. हालांकि ट्रेन की गति धीरे-धीरे तेज हो जाती है और उसका कुत्ता खिंचने लगता है. तभी वो व्यक्ति भी ट्रेन के हैंडल को छोड़कर थोड़ा पीछे हो जाता है. तभी कुत्ते के गले पर लगा पट्टा उसके गले से निकल जाता है और वो कुत्ता अचानक से ट्रेन और प्लैटफॉर्म के बीच की जगह से नीचे गिर जाता है.
ट्रेन इसके बाद भी चलती रहती है. जिसके बाद वहां मौजूद लोग कुत्ते को बचाने की कोशिश करने लगते हैं. उसके मालिक को थोड़ी देर के लिए कुछ समझ नहीं आता है और वो वहां पर बस खड़ा हो जाता है. भीड़ से एक व्यक्ति को यह इशारा करते देखा जा सकता है कि ट्रेन रुकवाओ. हालांकि तबतक ट्रेन की कई बोगी उस जगह से गुजर जाती है. जहां पर कुत्ता गिरा था.
When money can't buy wisdom! pic.twitter.com/suADun73fu
— Trains of India (@trainwalebhaiya) April 1, 2025
वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक दस लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. लगभग एक हजार कमेंट भी आ चुके हैं. कमेंट में अधिकतर यूजर कुत्ते की चिंता करते नजर आ रहा है. कई लोगों ने गुस्सा भी की और कुत्ते के मालिक से सवाल किया कि क्या कुत्ता बच पाया? वहीं कई लोगों ने उस व्यक्ति की लापरवाही बताई और कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ही बड़ी दुर्घटना होती है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ट्रेन तो अभी दूसरी आ जाएगी लेकिन आपका कुत्ता? वहीं कुछ एनिमल लवर ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए, उस व्यक्ति के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.