Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की दहशत से लोग अभी भी बाहर नहीं आ पाए हैं. इस दौरान कई वीडियो और फुटेज सामने आए हैं. जिसमें लोगों का डर, चिंता और दर्द साफ तौर पर नजर आ रहा है. इसी बीच इस खौफनाक दिन का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आतंकी हमले के बीच का है. जिसे गुजरात के एक पर्यटक ने जिपलाइन के दौरान अपने फोन में कैद किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषि भट्ट जिपलाइन पर हैं, वहीं ऑपरेटर अल्लाहु अकबर' चिल्लाते हैं और उन्हें जिपलाइन के लिए भेज देते हैं. इसी दौरान नीचे आतंकवादी हमला कर देता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषि भट्ट बिल्कुल नीचे हो रही घटना से बिल्कुल अचेत हैं. वो आराम से अपने जिपलाइन को एंजॉय कर रहे होते हैं. वहीं बैसरन मैदान में आतंकी अचानक हमला कर देते हैं. उन्होंने दावा किया कि जिपलाइन ऑपरेटरों ने नारा लगाया, जिसके बाद आतंकियों ने हमला कर दिया. भट्ट ने दावा किया कि मुझसे पहले नौ लोगों ने जिपलाइनिंग की, उस दौरान ऑपरेटर ने एक शब्द भी नहीं बोला. लेकिन जब मैने अपनी राइड शुरू की तो उन्होंने तीन बार 'अल्लाहु अकबर' का नारा लगाया. जिसकी वह से मुझे उनपर शक है.
પહલગામ હુમલાનો વધુ એક વિડીયો સામે આવ્યો!
— Sagar Patoliya (@kathiyawadiii) April 28, 2025
અમદાવાદના પાલડીમાં રહેતા ઋષિ ભટ્ટના કેમેરામાં કેદ થયા પહલગામ હુમલાના ભયાનક દ્રશ્યો!! #PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/sJ7dQG2qKG
उन्होंने दावा किया कि जब वह ज़िपलाइनिंग कर रहे थे, तब गोलीबारी शुरू हुई. हालांकि उन्हें 20 सेकंड बाद एहसास हुआ कि यहां कुछ गड़बड़ है. भट्ट ने दावा किया कि पहले उनके आंखों के सामने 5-6 लोगों को गोली मार दिया गया, हालांकि बाद उन्हें यह समझ आया कि यह आतंकी हमला है. जैसे ही उन्हें यह समझ आया, उन्होंने खुद को जिपलाइन से अलग किया और वहां से अपने परिवार के साथ भाग गए. उन्होंने बताया कि लोग गड्डे की नीच छीपकर अपनी जान बचा रहे थे. वहीं आतंकी रुक रुक कर लोगों को अपना निशाना बना रहा था.