बिहारी टार्जन का वीडियो वायरल, SUV कार से भी ज्यादा तेज रफ्तार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का केवल छोटी पैंट पहनने नजर आर रहा है. लड़के की स्पीड को देख कर ऐसा लग रहा है कि उसके आगे SUV कार भी फेल हो जाए. इस लड़के को लोग बिहारी टार्जन बुला रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Bihari Tarzan: सोशल मीडिया पर हर दिन नया वीडियो वायरल होता रहता है. इन दिनों बिहारी टार्जन का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बिहार का एक लड़का स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी कार की स्पीड में दौड़ता नजर आ रहा है. इस लड़के को टार्जन इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि यह टार्जन की तरह सुपर एक्टिव और एक बनियान में नजर आ रहा है.

टार्जन फिल्म में जो मेन लिड एक्टर था वो केवल एक छोटे से पैंट में नजर आता था. साथ ही उसे उछलते कुदते देखा जाता है. उसकी बॉडी में मानों स्प्रिंग सेट हो. जिसकी मदद से वो चारों तरफ धूम मचाता रहता था. इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक ऐसे ही लड़के की वीडियो वारल हो रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल

वायरल वीडियो में लड़का उपर कुछ नहीं पहना है. उसने केवल एक हाफ पैंच पहन रखा है. वहीं उसके बाल भी टार्जन की तरह लंबे हैं और उसकी बॉडी भी मानों बिल्कुल किसी हीरो की तरह नजर आ रहा हो. वहीं लड़के की स्पीड ऐसी मानों उसे इस गोले से दूसरे गोले पर जानें में महज कुछ घंटों का ही समय लगेगा. इस वीडियो को राजा यादव फिटनेस नाम के अकाउंट से भेजा गया है. जिसपर अबतक लगभग 8 मिलियन व्यूज आ चुके हैं. वहीं चार लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. हर कोई इस लड़के की फिटनेस की तारीफ कर रहा है.

लोगों ने किया कमेंट

मिली जानकारी के मुताबिक वीडियो में नजर आ रहा लड़का बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के रहने वाला बताया जा रहा है. इसका नाम राजा यादव है. जो अक्सर फिटनेस वीडियो शेयर करता रहता है. इसके चेहरे और बालों को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि मानों टार्जन आ गया हो. सोशल मीडिया पर अक्सर वो दौड़ते और फिटनेस करता नजर आता है. लोगों को राजा का फिटनेस वीडियो काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर ने कई कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि इस लड़के में टैलेंट तो है लेकिन उसे पहचानने वाला नहीं है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा बिहार के लाल के सामने टार्जन भी फेल. बहुत से लोगों ने इनके चेहरे को फिल्म में दिखाए गए टार्जन से मिलाया है. 

Tags :