Dosa Idli Sambhar Chutney Chutney Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कुछ वीडियो लोगों के दिल को छू लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें पिता और बेटी वायरल इंस्टाग्राम ट्रेंड 'डोसा इडली सांबर चटनी चटनी' पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में दोनों पारंपरिक दक्षिण भारतीय पोशाक पहने हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के कॉर्डिनेशन की वजह से लोगों को उनका परफॉर्मेंस काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने इस बाप-बेटी की जोड़ी को बेस्ट बताया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @khushiified द्वारा अपलोड किए गए हैं.
वीडियो की शुरुआत में पिता कैमरे की ओर झुकते हुए और ट्रैक की शुरुआत में कुछ बोल बोलते हुए दिखाई देते हैं. सफेद शर्ट और वेष्टी पहने और कंधे पर हरे-पीले रंग की शॉल डाले हुए आदमी गाने के शुरुआती बोलों को कातिलाना भावों के साथ गाता है. जैसे ही गाना अपने वायरल सेगमेंट में आता है, वह अपनी बेटी के साथ नाचना शुरू कर देता है.
वीडियो में लड़की एक खूबसूरत सफेद और सुनहरे रंग की साड़ी पहने हुए नजर आ रही है. दोनों डांसर जोश के साथ अपने-अपने मूव्स को मैच करते हुए एक साथ हुक स्टेप्स करते हैं. डोसा को तवे पर फैलाने से लेकर सांभर पीने तक, वे हर सिग्नेचर स्टेप को खूबसूरती और परफेक्शन के साथ दोहराते हैं. उनके इस स्टेप से पूरे सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. अब तक इस डांस रील को इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 7.2 लाख लाइक्स और हज़ारों कमेंट्स भी मिल चुके हैं. नेटिज़ेंस ने पिता-बेटी की जोड़ी की तारीफ़ और प्रशंसा से कमेंट्स की बाढ़ ला दी है. कुछ इंटरनेट यूजर्स ने पिता की ऊर्जा और उत्साह को देखते हुए माना कि इस ट्रेंडिंग गाने के पीछे असली गायक पिता ही हैं. वहीं कुछ लोगों ने दोनों की जोड़ी को कभी नजर ना लगने की बात कही है. 'डोसा इडली सांबर चटनी चटनी' ट्रेंड की बात करें तो, वायरल तमिल गाने ने अपने मजेदार बोलों के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.