Fierce Fight Viral Video: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक प्राथमिक विद्यालय से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एक सहायक शिक्षिका आपस में लड़ती नजर आ रही है. इतना ही नहीं इस पूरे झगड़े के दौरान छात्र भी रुक-रुक कर हाथ साफ करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान बच्चे अपने शिक्षिका का बचाव करते नजर आ रहे है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले को तुरंत संज्ञान लिया है. मामले की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया है. वहीं घटना में घायल हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को गंभीर चोट के बाद इलाज के लिए फरीदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षिका और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता दोनों जमीन पर लेटे हुए एक दूसरे के बाल खींचते हुए दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे पर लात घूसे बरसाते नजर आ रही हैं. वहीं स्कूल के छोटे बच्चे अपनी शिक्षिका को बचाते हुए और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को लात मारते हुए देखा जा सकता है. हालांकि बीच में कुछ लोग बीच बचाव करते हुए मामले को शांत कराने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. लेकिन दोनों में से कोई भी शांत नहीं होती है और यह तमाशा काफी देर तक चलता रहता है.
*मथुरा*: 😎
— जन स्वदेश पिटारा (@pradipy81315327) March 27, 2025
आंगनवाड़ी सहायिका और शिक्षिका के बीच मारपीट, बच्चों के सामने हुआ हंगामा !
मथुरा के छाता क्षेत्र में एक आंगनवाड़ी केंद्र पर एक घटना सामने आई,, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है ।🧐 pic.twitter.com/u3zgJXLzB2
रिपोर्ट के अनुसार प्रीति तिवारी नाम की सहायक शिक्षिका का हाल ही में जौनपुर से इस स्कूल में तबादला हुआ था. किसी बात को लेकर बुधवार (26 मार्च) को उसका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंद्रावती से झगड़ा हो गया. यह झगड़ा जल्द ही मारपीट में बदल गया और दोनों महिलाओं ने एक-दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया. घटना का एक वीडियो दिखाता है कि यह झगड़ा स्कूल के अंदर छात्रों के सामने हुआ. जैसे ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने वीडियो देखा, उन्होंने कार्रवाई करने का फैसला किया. खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश शुक्ला को मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रीति तिवारी पहली बार किसी से नहीं लड़की बल्कि पहले भी उनपर ऐसे आरोप लग चुके हैं.