हनुमान चालीसा सुनते ही जर्मन शेफर्ड खुशी से झूमा, वीडियो वायरल

जानवर इंसानों से ज्यादा इमोशन समझते हैं, ऐसा कहना शायद गलत नहीं होगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद तो बिल्कुल नहीं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दीवार पर एक टीवी लगी है. उसके ठीक नीचे एक जर्मन शेफर्ड हनुमान चालीसा पर खुशी से झुमता नजर आ रहा है. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Hanuman Chalisa Viral Video: जानवर इंसानों से ज्यादा इमोशन समझते हैं, ऐसा कहना शायद गलत नहीं होगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने के बाद तो बिल्कुल नहीं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पालतू कुत्ता हनुमान चालीसा सुनकर झूमता नजर आ रहा है. 

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दीवार पर एक टीवी लगी है. उसके ठीक नीचे एक जर्मन शेफर्ड आराम से लेटा हुआ है. इस दौरान सामने बिस्तर पर बैठा व्यक्ति बार-बार गाने बदलता रहता है. हालांकि इसका कोई खास प्रभाव उस कुत्ते पर नहीं पड़ता है, लेकिन जैसे ही हनुमान चालीसा शुरू होता है जर्मन शेफर्ड खुशी से झुम उठता है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वीडियो में जर्मन शेफर्ड का नाम रागनार बताया जा रहा है. पहले टीवी पर वहां मौजूद व्यक्ति टीवी शाहरुख खान की फिल्म डंकी का गाना 'लुट पुट्ट गया' बजाता है. जिस पर रागनार कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है. इसके बाद कैलाश खेर का गाना बम लहरी बजाने पर भी वो लेटा रहता है. उसे देखकर ऐसा लग रहा जैसे उसे इन गानों से कोई मतलब ना हो, लेकिन जैसे ही टीवी हनुमान चालीसा लगाया जाता है, वैसे ही रागनार भौंकने लगता  है. कुछ देर बैठ कर भौंकने के बाद वह खड़ा होकर भी भौंकने लगता है. उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मानों वो भी गाना गुनगना रहा हो. 

11 मिलियन से ज्यादा व्यूज

स्क्रीन पर चल रहा हनुमान चालीसा मूल गायक गुलशन कुमार द्वारा गाया हुआ है. जिसपर रगनार खुशी व्यक्त करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को 11 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'दबंजाराबॉय' नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी दिया है. एक यूजर ने कुत्ते की समझ की तारीफ की है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि शायद इंसान से ज्यादा जानवरों में समझ होती है. लोगों ने इस वीडियो को काफी प्यार दिया है और इसे लगातार शेयर किया जा रहा है. 

Tags :