मेघालय की लड़कियों ने गाया 'वंदे मातरम', नेटिज़ेंस ने कर दी IPL में परफॉर्मेंस की मांग

मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स जिले के नोंगस्टोइन में केएचएमआईएच क्रिएटिव सोसाइटी से आने वाली इन युवा गायिकाओं ने शिलांग जेएन स्टेडियम (पोलो ग्राउंड) में भारत और बांग्लादेश के बीच एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर मैच के दौरान अपनी दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति दी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Vande Mataram Viral Video:मेघालय की एक लड़की के ग्रुप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सभी लड़कियां वंदे मातरम (माँ तुझे सलाम) गाती नजर आ रही हैं. देशभक्ति गीत पर उनका प्रदर्शन इतना विशाल था कि इसकी गूंज पूरे सोशल मीडिया पर सुनाई दी.

मेघालय के पश्चिमी खासी हिल्स जिले के नोंगस्टोइन में केएचएमआईएच क्रिएटिव सोसाइटी से आने वाली इन युवा गायिकाओं ने शिलांग जेएन स्टेडियम (पोलो ग्राउंड) में भारत और बांग्लादेश के बीच एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर मैच के दौरान अपनी दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति दी. इस दौरान लड़कियों ने मेघालय के पारंपरिक भूरे रंग के परिधान पहने हुए, उनके प्रदर्शन ने फुटबॉल प्रशंसकों से भरे स्टेडियम में देशभक्ति की लहर फैला दी.

सोशल मीडिया पर वायरल 

नागालैंड के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री, टेम्जेन इम्ना अलोंग ने भी एक्स पर क्लिप साझा की और इस पल के माहौल को एक काफी खास बताया. केएचएमआईएच क्रिएटिव सोसाइटी ने बताया कि लड़कियों ने सिर्फ़ एक नहीं बल्कि दो मशहूर गाने री लुम (थ्वेई की डोहनुद) और वंदे मातरम (मां तुझे सलाम) गाए. हालांकि, बाद वाले गाने को गाते हुए उनका सेगमेंट वायरल हो गया है. यूजर्स ने इस वीडियो को खूब पसंद किया है और लगातार शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने युवा शक्ति की तारीफ करते हुए कहा कि सुंदर! उनमें से हर एक अद्वितीय है और मुझे यकीन है कि उनकी आवाज़ भी अनूठी है. साथ में यह एक शानदार सामंजस्य है! चमकते रहो और हासिल करते रहो. एक यूज़र ने लिखा कि 'देशभक्ति के लिए अटूट जुनून'.

IPL में प्रदर्शन करने का मौका

सोशल मीडिया ने इस ग्रुप को आईपीएल, फीफा में प्रदर्शन करने का सुझाव दिया. नेटिज़ेंस ने सुझाव दिया कि इन गायकों को और अधिक कार्यक्रमों में प्रदर्शन करने का मौका दिया जाना चाहिए. उन्होंने बीसीसीआई से अनुरोध किया कि उन्हें आईपीएल 2025 के फाइनल के दौरान अवसर प्रदान किया जाए. एक एक्स यूज़र ने लिखा कि 'मैं बीसीसीआई से अनुरोध करता हूं कि कृपया आईपीएल के फाइनल में प्रदर्शन के लिए पूर्वोत्तर के कलाकारों को बुलाएं.' वहीं दूसरे ने लिखा कि 'फीफा कृपया इस फीफा विश्व कप 2026 के अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको के गायकों के समूह को ले जाएं.' एक और यूजर ने लिखा कि संस्कृति का ऐसा भविष्यदर्शी और हमारे युवाओं का शानदार प्रदर्शन काफी मनमोहक है.

Tags :