United States Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो अमेरिका के टेक्सास से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो 14 मार्च का बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टेक्सास राज्य के डलास फोर्ट वर्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद यात्रियों में उस समय दहशत फैल गई, जब एक नग्न महिला ने कई लोगों पर हमला किया.
वीडियो वायरल होने के बाद कुछ जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सामंथा पाल्मा नामक महिला कथित तौर पर उन्मादी प्रकरण से पीड़ित थी. इसकी वजह से उसने कम से कम दो लोगों पर पेंसिल से वार किया. इतना ही नहीं उसे कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे एक रेस्तरां प्रबंधक पर भी उसने हमला किया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब प्रबंधक ने महिला को हमला करने से रोकने की कोशिश की तो उसने कथित तौर पर उसी की पेंसिल से उस पर वॉर कर दिया. मिल रही जानकारी के मुताबिक महिला ने प्रबंधक के सिर और चेहरे पर उसी की पेंसिल से वार किया. फिर उसने उसके शरीर के एक हिस्से को काट लिया. हालांकि यह पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वहीं वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में महिला को हवाई अड्डे पर हंगामा करते हुए दिखाया गया है. जहां महिला हवाई अड्डे पर प्लाज्मा स्क्रीन को तोड़ते हुए नजर आ रही हैं. उसे कुछ लोगों पर पानी फेंकते और हवाई अड्डे पर नग्न अवस्था में दौड़ते हुए भी देखा जा सकता है. इतना ही नहीं महिला एक यात्री के साथ दुर्व्यवहार करते हुए भी नजर आई. इस यात्री ने महिला को कोट ले जाने की धमकी दी थी.
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उस महिला को एयरपोर्ट के टर्मिनल डी के गेट डी1 पर आपातकालीन दरवाजे के पीछे छिपा हुआ पाया गया. रिपोर्ट के अनुसार महिला के शरीर पर कथित तौर पर दूसरों का खून लगा हुआ था. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और हथकड़ी लगा दी. उसने पुलिस को बताया कि वह फूलों के साथ रहना चाहती थी और जंगल में थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उसने अपनी पहचान एरियल और पोकाहोंटस जैसी कई डिज्नी राजकुमारियों के रूप में दी है.पाल्मा ने खुद को वीनस बताया है.