Chennai Waterlogging Electrocution: भारत में एक कहावतें बहुत कही जाती है. जिसमें एक कहावत है कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. इस कहावत का एक नया उदाहरण देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चेन्नई में पानी से भरी सड़क पर करंट लगने से झुलस रहे नौ वर्षीय बच्चे को एक व्यक्ति ने बचा लिया. यह वीडियो रविवार को बताई जा रही है.
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक चेन्नई का रहने वाला यह बच्चा तीसरी कक्षा का छात्र है. जिस दौरान यह घटना घटी उस दौरान वह स्कूल से घर को लौट रहा था. रास्ते में सड़क पर बारिश का पानी जमा हुआ था.
वीडियो में छात्र बारिश के पानी से बचकर सड़क के किनारे चल रहा था. जब वह जंक्शन बॉक्स के पास से गुजरा, तो उसका पैर टूटे हुए तार पर पड़ गया और वह पानी में गिर गया और मदद के लिए पुकारने लगा. कन्नन, जो अपनी मोटरसाइकिल से वहां से गुजर रहा था उसने देखा कि लड़का फंसा हुआ है और मदद के लिए रुक गया. वह तुरंत अपनी बाइक से उतर गया और बिजली के तार से बचने की कोशिश करते हुए पानी में घुस गया और बिजली का झटका लगने के बावजूद लड़के को बाहर निकाला. जिसके बाद उनकी बहादूरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
#Kannan is the young man who bravely saved a boy who was drowning in the water due to an electric shock. He is the young man who risked his life to save the boy.⛑️
— Shashi Kumar Reddy Vura (@vurashashi) April 20, 2025
He is a true hero. An inspiration to all.🫡
Everyone should admire him.🫡#Chennai #Tamilnadu pic.twitter.com/PopgnYDUGp
कन्नन ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए कहा कि भारी बारिश की वजह से पानी जमा था. मैं उस रास्ते से गुजर रहा था उसी वक्त मैंने उसे गिरते देखा. पहले मुझे लगा कि वह फिसल गया होगा, लेकिन जब मैं करीब गया तो मैंने देखा कि उसके हाथ-पैर तेजी से हिल रहे थे. मुझे एहसास हुआ कि उसे करंट लग रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने मदद के लिए आवाज लगाई लेकिन कोई आगे नहीं आया. मैं पास गया और उसे छुआ, मुझे भी बिजली का झटका लगा लेकिन फिर भी मैंने उसे बाहर निकाला. फिर हमने उसकी छाती को दबाया ताकि वह सांस ले सके. जिसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.