Dog Charlie Viral Video: डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा शस्त्र है. अगर इसका सही से इस्तेमाल किया जाए तो खुद पर आई बड़ी विपदा को दूर किया जा सकता है. इसका एक उदाहरण दिल्ली में देखने को मिला. जब एक व्यक्ति को उसका खोया हुआ गोल्डन रिट्रीवर (पालतू कुत्ता) इंटरनेट की मदद से मिल गया.
दिल को छू लेने वाला इनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें चार्ली नाम का एक गोल्डन रिट्रीवर अपने मालिक को देखकर झूमता नजर आ रहा है. वहीं उसका मालिक भी उससे गले मिलाता दिख रहा है.
दरअसरल एक व्यक्ति का पेट (चार्ली) खो गया था. जिसके बाद उसने इसकी जानकारी Reddit पर शेयर की. काफी परेशानी से अपने पसंदीदा पेट को ढूंढ रहा व्यक्ति काफी परेशान था. तभी उसके दोस्त ने और एक दुकानदार ने उसकी मदद की. दुकदान ने बताया कि उन्होंने एक इंसान को इस कुत्ते को अलीगढ़ की ओर ले जाते देखा था. दुकानदार पहले से ही उस व्यक्ति को जानता था. इसलिए उसने कुत्ते के मालिक को पूरा रास्ता बताया. जिसके बाद मालिक ने बिना एक पल गवाए दुकानदार की मदद से कुत्ते के पास पहुंचा. जहां अपने मालिक को देख कुत्ता खुशी से झूम उठा और अपने पूंछ को हिलाते हुए उत्साह से भरकर अपने मालिक की बाहों में कूद पड़ा. वहीं वो व्यक्ति भी अपने पेट को चुमता नजर आया.
Missed Charlie is found, thanks to everyone who reached out to help
byu/gitstatus indelhi
कुत्ते के मिलने के बाद उस व्यक्ति ने खुशी जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उसने अपने दोस्त और दुकानदार का धन्यवाद किया. दोनों के इस गहरे प्यार का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. लोग इनके प्यार को देखकर काफी भावुक नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने इंटरनेट की ताकत को बताया है.