नोएडा में 2 मजदूरों को लेम्बोर्गिनी ने मारी टक्कर, ड्राइवर ने पूछा 'कोई मर गया क्या?'

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह दृश्य नोएडा के सेक्टर 94 का बताया जा रहा है. जिसमें निर्माणाधीन इमारत के पास सड़क किनारे बैठे दो मजदूरों को एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी ने टक्कर मार दी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Noida Viral Video: हाथ में अगर चार चक्के की चाभी हो तो शायद थोड़ी देर के लिए इंसानियत खत्म हो जाता है. सोशल मीडिया पर लगातार ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कार वाले ने लोगों को निर्जीव समझ कर कुचल दिया हो. पहले पुणे फिर नागपुर और अब नोएडा की एक वीडियो वायरल हो रही है. 

वायरल हो रहा वीडियो रविवार (30 मार्च) के शाम की बताई जा रही है. यह दृश्य नोएडा के सेक्टर 94 का बताया जा रहा है. जिसमें निर्माणाधीन इमारत के पास सड़क किनारे बैठे दो मजदूरों को एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी ने टक्कर मार दी. हालांकि, इस घटना में मजदूर की जान बच गई लेकिन ड्राइवर लापरवाही से सब दंग रह गए. 

ड्राइवर से पूछा सवाल

वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने जब ड्राइवर से उसकी गलती पर सवाल किया तो ड्राइवर ने काफी बदतमीजी से जवाब दिया. उसने सवाल के जवाब में एक और सवाल पूछते हुए कहा कि कोई मर गया इधर? हालांकि लोगों द्वारा जानकारी देने के बाद कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई. जिसके बाद ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया. वीडियो में सुरक्षा हेलमेट और नारंगी जैकेट पहने हुए मजदूरों को लाल लेम्बोर्गिनी की ओर भागते हुए दिखाया गया है, क्योंकि यह उनके साथियों से टकरा गई थी. 

पुलिस ने लिया एक्शन

घटनास्थल पर मौजूद एक व्यक्ति ने ड्राइवर से हिंदी में पूछा, 'स्टंट ज़्यादा सीख लिए हो?' उसने आगे पूछा, 'क्या तुम्हें पता है कि यहां कितने लोग मर चुके हैं?' ड्राइवर ने लापरवाही से जवाब दिया, 'क्या यहां कोई मरा है?' जैसे ही स्थिति तनावपूर्ण हुई, ड्राइवर अपनी गाड़ी से बाहर निकल गया. वीडियो रिकॉर्ड कर रहे एक व्यक्ति को लोगों से पुलिस को बुलाने का आग्रह करते हुए सुना गया. दुर्घटना के तुरंत बाद, पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घायल श्रमिकों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्टों ने पुष्टि की कि दोनों श्रमिक खतरे से बाहर हैं.

Tags :