पाकिस्तान की 'गरीबी' नहीं हो रही खत्म! इफ्तार में मुफ्त भोजन के लिए भीड़े लोग, वीडियो वायरल

Pakistan Viral Video: पाकिस्तान की 'गरीबी' खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पड़ोसी मुल्क से अक्सर वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिसमें लोगों के खराब हालात झलकता है. अब रमजान के दौरान इफ्तार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग आपस में झड़प करते नजर आ रहे हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Pakistan Viral Video: पाकिस्तान से अक्सर सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आते रहे हैं. जिसमें कभी लोग टमाटर लूटते नजर आ जाते हैं तो कभी अपने ही देश की हालत पर दुख जताते दिखते हैं. रमजान के महीने में भी पड़ोसी देश से एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें इफ्तार के दौरान लोग फ्री के खाना खाने के लिए एक दूसरे से भीड़ते नजर आ रहा है. 

रमजान के पावन महीने में मुस्लिम समुदाय के हर लोग दिनभर उपवास रखते हैं, वहीं शाम के समय में लोग अपना उपवास तोड़ते हैं. पाकिस्तान में भी शाम के समय रोजा खोलने के लिए इफ्तार का आयोजन किया गया था, जिसमें लोग फ्री खाने के लिए एक दूसरे से भीड़ते नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

इफ्तार का यह वीडियो पाकिस्तान के इस्लामाबाद में शाह फैसल मस्जिद का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इफ्तार के लिए पहले से ही प्लेट लगे हुए हैं. वहीं मस्जिद का दरवाजा खुलते ही पारंपरिक पोशाक पहने सौ से ज्यादा लोग एक साथ खाने की तरफ दौड़ते हैं. इस दौरान कुछ लोग आपस में ही टक्कर भी खाते हैं, इसके बाद भी वो केवल खाने की ओर भागते नजर आते हैं. 

लोगों की प्रतिक्रियाएं

वीडयो के वायरल होने पर लोगों के कमेंट भी आने शुरू हो गए हैं. नेटिज़न्स ने इस वीडियो पर पाकिस्तान के हालात पर सवाल उठाया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि उन्होंने एक ऐसे देश का निर्माण किया जो अस्तित्वहीन है. इसके बाद भी वह केवल अपनी पूरी ताकत दूसरे की जमीन को हड़पने में लगा दी. इस लड़ाई में उन्होंने अपना सब लगा दिया, हालांकि यह उनका है भी नहीं फिर भी उन्होंने ऐसा किया. जिसका परिणाम अब दिख रहा है. वहीं दूसरे यूजर ने पड़ोसी देश को 'भिखारी' बता दिया है.
 

Tags :