Rinku Suicide Viral Video: उत्तर प्रदेश के अनूपशहर इलाके से एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति गंगा में कूदने से पहले अपने पिता के लिए वीडियो बनाया. जिसमें उसने अपने बच्चे को लेकर संदेश दिया. वीडियो वारल होने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शनिवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास का बताया जा रहा है. जिसमें कुर्जा के बौरोली का रहने वाला रिंकू नाम के व्यक्ति ने अपने परिवार को वीडियो संदेश भेजा है.
रिंकू इस वीडियो में अपने पिता से बच्चों का ख्याल रखने का आग्रह करता हुआ नजर आ रहा है. फुटेज में वह काफी भावुक होकर कहता है कि पापा मेरे बच्चों का ख्याल रखना. मैं गंगा नदी में कूद रहा हूं, इसके लिए मुझे माफ कर देना. मैं बहुत परेशान हूं. वीडियो के वायरल होने के बाद अनूपशहर पुलिस ने स्टीमर और गोताखोरों के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा यह अभियान अनूपशहर के सभी गंगा घाटों और गंगा पुल के दोनों किनारों तक चलाया गया. पूरे दिन की तलाश के बावजूद रिंकू का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
'पापा मेरे बच्चों का ध्यान रखना। मैं अनूपशहर की गंगा में अपनी जान दे रहा हूं। परेशान हो गया हूं, बस मुझे माफ कर देना पापा'
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 10, 2024
बुलंदशहर जिले में गंगा में कूदने वाले इस शख्स का नाम रिंकू है, तलाश जारी है।#Bulandshahr #Up pic.twitter.com/Y9ewAU0rz9
मामले की जांच में जुटे स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि वीडियो मिलने के बाद परिवार के सदस्यों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. परिवार फिलहाल संकट और दुख की स्थिति में. जैसे-जैसे तलाशी अभियान आगे बढ़ रही है, अधिकारी स्टीमर और गोताखोरों सहित अतिरिक्त संसाधनों को जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उस व्यक्ति को खोजने की उम्मीद में एक बड़े क्षेत्र को कवर किया जा सके. पुलिस ने परिवार और पूरे समुदाय को आश्वासन दिया है कि रिंकू का पता लगाने और किसी भी दुखद परिणाम को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.