ईरान में खून की बारिश! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Iran Red Rain Viral Video: ईरान से लाल रंग की बारिश का वीडियो कुछ दिनों पहले से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. जिसके बाद लोग ने इसे खून की बारिश बताया है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Iran Red Rain Viral Video:  सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. जिसे देखकर लोग अचंभित रह जाते हैं कि क्या ऐसा मुमकिन भी है. वैसा ही एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. वायरल हो रहा वीडियो ईरान का बताया जा रहा है, जिसमें भारी बारिश के बीच समुद्र तट लाल नजर आ रहा है. 

ईरान के इस वायरल वीडियो पर लगातार लोगों का कमेंट आ रहा है. कुछ लोग इसे खून की बारिश बता रहे हैं. कुछ लोगों इसे चमत्कार बता रहे हैं. हालांकि हम बताएंगे इन दावों के पीछे की असली सच्चाई क्या है. 

टूर गाइड ने शेयर किया वोडियो

खून की बारिश का वीडियो कुछ दिनों पहले से सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. हालांकि सबसे पहले इसे 22 फरवरी को एक टूर गाइड द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था. इस वीडियो में भारी बारिश के कारण लाल मिट्टी समुद्र तट पर आती दिखाई दे रही है. जब यह समुद्र में मिल जाती है, तो पानी भी लाल हो जाता है. वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर ने अपने कैप्शन में लिखा कि होर्मोज़ के प्रसिद्ध लाल समुद्र तट पर भारी बारिश की शुरुआत. उसने बताया कि इस बारिश को देखना पर्यटकों के लिए काफी खास अनुभव रहा. 

लोगों ने बताया खूनी बारिश

टूर गाइड द्वारा ऐसा ही एक वीडियो 8 फरवरी को भी शेयर किया गया था. जिसमें कैप्शन में लिखा कि आज लाल समुद्र तट पर भारी बारिश हुई. जबकि कई लोगों ने इसे एक अस्पष्टीकृत घटना कहा है या मौसम में अत्यधिक परिवर्तन के बारे में विचार व्यक्त किए हैं, सच्चाई इतनी जटिल नहीं है. यह अनोखा दृश्य इस क्षेत्र में एक विशेष प्रकार की मिट्टी की उपस्थिति का परिणाम है. ईरान के उस टूर गाइड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह घटना मिट्टी में आयरन ऑक्साइड की उच्च सांद्रता के कारण होती है. जो इसे चमकदार लाल रंग में बदल देती है. मिट्टी में मौजूद खनिज भी समुद्र के पानी के साथ मिल जाते हैं. जिसके कारण वहां का नजारा और भी ज्यादा अद्भुत हो जाता है. 

Tags :