11 किलोमीटर तक स्कूटी को घसीटता रहा SUV, भाई-बहन को हवा में उड़ाया, वीडियो वायरल

लखनऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार के आगे स्कूटी घीसीटती हुई नजर आ रही है. वहीं कार अपनी स्पीड को और भी ज्यादा तेज करता दिख रहा है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Lucknow: नवाबों के शहर लखनऊ से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक तेज रफ्तार एसयूवी कार एक स्कूटी को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में गाड़ी से चिंगारी निकलती हुई दिखाई दे रही है. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कार चालक पर हमला बोला है. 

वायरल हो रहा वीडियो देखने में काफी डरावना लग रहा है. एक कार के आगे स्कूटी घीसीटती हुई नजर आ रही है. वहीं कार अपनी स्पीड को और भी ज्यादा तेज करता दिख रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक स्कूटी से एक भाई-बहन यात्रा कर रहे थे. इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी. हालांकि टक्कर मारने के बाद दोनों लोग छिटक कर दूर फीका गए और कार उनकी स्कूटी को घीसीटता हुआ आगे चला गया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मिल रही जानकारी के मुताबिक स्कूटी सवार भाई-बहन को मामूली चोट लगी है. वहीं कार चालक की पहचान कर ली गई है. यह घटना रविवार का बताया जा रहा है, जिसमें कार चला रहे व्यक्ति की पहचान वाराणसी निवासी इंजीनियर ब्रजेश सिंह के रूप में हुई है. वहीं यह घटना लखनऊ के लुलु मॉल के पास की है. जानकारी के मुताबिक एसयूवी के पहियों के नीचे फंसा स्कूटी 11 किलोमीटर तक वाहन के साथ घसीटता चला गया. कथित तौर पर, पुलिस ने आरोपी इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक हजरतगंज निवासी मनीष सिंह अपनी बहन तनु के साथ स्कूटी पर तेलीबाग जा रहे थे. जब लखनऊ के लुलु मॉल के पास यह दुर्घटना हुई.

बाल-बाल बची जान

मिल रही जानकारी के मुताबिक कई राहगीर एसयूवी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. कार की लापरवाही को देखते हुए पुलिस ने तेज रफ्तार वाहन को रोकने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन फिर भी ब्रजेश रूका नहीं . जिसके बाद आगे सरोजनी नगर पर तैनात पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल में भेज दिया है. आरोपी घटना के दौरान अपनी नौकरी पर लौटने के लिए गाजियाबाद जा रहा था. हालांकि यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

Tags :