Viral Video: गाय ने महिला पर किया हमला; धड़ाम से नीचे गिरीं आंटी, फिर बेलगाम गाय को ऐसे किया कंट्रोल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के शुरुआत में एक किनारे पर महिला तो वहीं दूसरे किनारे पर एक गाय नजर आ रही है. तभी अचानक ही वो गाय महिला पर हमला कर देती है. इस दौरान कुछ पल के लिए ऐसा लगता है मानों वो महिला नहीं बच पाएंगी.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Viral Video: दिल्ली में आवारा पशुओं का आतंक किस हद तक बढ़ चुका है वो आप इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं. कभी सड़कों पर आवारा कुत्ते बच्चों को निशाना बनाते हैं तो कभी आसपास के बंदर लोगों का सामना लेकर भाग जाते हैं. इस बार कुत्ते और बंदर ने नहीं बल्कि एक गाय ने महिला पर अटौक कर दिया है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आया नगर के डी ब्लॉक का बताया जा रहा है. जिसमें अचानक एक गाय ने सड़क पर जा रही महिला को अपना निशाना बना लिया. इस घटना में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. हालांकि की यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के शुरुआत में एक किनारे पर महिला तो वहीं दूसरे किनारे पर एक गाय नजर आ रही है. तभी अचानक ही वो गाय महिला पर हमला कर देती है. इस दौरान कुछ पल के लिए ऐसा लगता है मानों वो महिला नहीं बच पाएंगी. हालांकि महिला हिम्मत से काम लेते हुए उस गाय के सिंग को पकड़ लेती है. जिसेक बाद कुछ देर के लिए वो गाय भी शांत हो जाती है. लेकिन जैसी ही वो महिला निकलने की कोशिश करती है वैसी ही गाय फिर से महिला पर चढ़ने लगती है.

कुछ देर बांद घर के अंदर से कुछ लोग बाहर आते हैं जो महिला को बचाने की कोशिश करने लगते हैं. हालांकि गाय किसी से भी कंट्रोल नहीं होती है. महिला को बचाने के दौरान एक पुरुष भी उस गाय के हमले का शिकार बनता है. हालांकि इस दौरान कई लोग डंडा लेकर बाहर निकल जाते हैं और दोनों को बचाने की कोशिश करने लगते हैं. कुछ देर तक युद्ध करने के बाद आखिर में लोगों को इसमें जीत मिलती है और गाय वहां से भाग निकलती है. हालांकि अगर वीडियोको अंत तक देखा जाए तो उसमें दिखेगा कि एक पुरुष जाते हुए गाय को पत्थर से मारने के लिए दौड़ता है लेकिन वहां मौजूद एक लड़की उसे रोक लेती है.

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

आवारा पशुओं का ऐसा आतंक दिल्ली में कई बार देखा जा चुका है. अक्सर ऐसे पशु बच्चों को अपना निशाना बनाते हैं लेकिन इस बार एक गाय ने महिला को अपना निशाना बनाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोगों की लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. कई सोशल मीडिया यूजर ने महिला के साहस की तारीफ की है. वहीं एक यूजर ने इसे सरकार की लापरवाही बताई है. 

Tags :