इस सोन पापड़ी से प्यार तो नहीं लेकिन बढ़ सकती है बीमारी, दिवाली में घर लाने से पहले देखें वीडियो

दिवाली के मौसम में मार्केट में सोन पापड़ी की हाई डिमांड पर है. जिसकी वजह से दुकानदार भर-भर के मिठाईयां बनाते हैं, हालांकि उनका बनाने का तरीका लोगों को हैरान कर सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सोन पापड़ी बनाने की प्रोसेस को देख सकते हैं.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Diwali Celebrations: दिवाली का त्योहार आ गया है, इस मौके पर लोग अपनों से मिलने जाते हैं. खुशी के इस मौके पर सोन पापड़ी मिठाई ले जाना एक परंपरा बन चुका है. मार्केट में सोन पापड़ी की हाई डिमांड पर होती है. जिसकी वजह से दुकानदार भर-भर के मिठाईयां बनाते हैं, हालांकि उनका बनाने का तरीका लोगों को हैरान कर सकता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ मिठाई वाले सोन पापड़ी बनाते नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सोन पापड़ी कैसे बन रही है. चार लोग मिलकर आटें को गूथते हैं और उसमें काफी कुछ मिलाकर उसे मिठाई में तब्दील करते हैं. हालांकि इस वीडियो पर लोगों का अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल रहा है. 

सोशल मीडिया पर वायरल

दिवाली पर सोन पापड़ी खाना और अपनों के बीच ले जाना एक परंपरा है. लोग मिठाई देकर आपस में प्रेम के रिश्ते को दर्शाते हैं. हालांकि सोन पापड़ी  के रूप में भेजा जा रहा प्रेम उनके लिए कितना नुकसानदेह हो सकता है इसका आकलन वायरल वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर अभीजित राइट्स के नाम से शेयर किया गया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि दिवाली की सबसे पसंदीदा और हर ऑफिस में गिफ्ट की जाने वाली मिठाई. 

सबसे सुरक्षित मिठाई

बता दें कि लोग मिलवट से बचने के लिए सोन पापड़ी को सबसे सुरक्षित मिठाई मानते हैं. इसमें मावा नहीं होता है जिसकी वजह से लोग सोनपापड़ी ले जाना ज्यादा सही मानते हैं. लेकिन इससे बनाने में दुकानदार कभी-कभी सफाई को बिल्कुल नजर अंदाज भी कर देते हैं. जिसका सबूत अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मैदा और बेसन को मिलाकर एक कंटेनर में अजीब तरीके से रखा है. हालांकि फिर भी लोगों ने मावा के मिलावाट से सोन पापड़ी को बेहतर बताया है. 

कमेंट सेक्शन में लोगों की प्रतिक्रिया

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा इस मिठाई के बारे में सबसे अच्छी चीज यह है कि इसे सब एक दूसरे को फॉरवर्ड कर देते हैं. वहीं दूसरे ने लिखा कि इसे तो मैं सबसे साफ मानता था लेकिन ये भी धोखेबाज निकला. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऑफिस से दिवाली में सोन पापड़ी पाकर खुश होने वाले लोग वीडियो को जरुर देखें.

Tags :