पुलिस ने पेपर किया चेक तो पिता-पुत्र ने मिलकर कर दी SHO की पीटाई, वीडियो वायरल

दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एसएचओ द्वारा गाड़ी रोके जाने पर भड़के युवक और उसके पिता ने मिलकर उसकी धुनाई कर दी. इस दौरान आसपास के लोगों ने बीचवचाव की कोशिश की लेकिन गुस्सा में भरे बाप-बेटें ने उन्हें भी पीट दिया. 

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

Delhi Police Viral Video: भारत में जनता की सुरक्षा के लिए हर शहर में पुलिसों को तैनात हैं. लेकिन तब क्या हो जब जनता की सुरक्षा करने वाले को जनता द्वारा ही पीट दिया जाए. ऐसा ही एक दिल्ली के जामिया नजर थाने से सामने आया है. जिसमें ड्यूटी पर तैनात SHO की पिटाई कर दी गई. मिल रही जानकारी के मुताबिक जामिया नगर में एक बाइक सवार ने एसएचओ की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोका था. 

दिल्ली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एसएचओ द्वारा गाड़ी रोके जाने पर युवक भड़क गया. इसके बाद वो अपने पिता को बुलाया और दोनों ने मिलकर उसकी धुनाई कर दी. इस दौरान आसपास के लोगों ने बीचवचाव की कोशिश की लेकिन गुस्सा में भरे बाप-बेटें ने उन्हें भी पीट दिया. 

क्या है पूरा मामला

जामिया नगर की यह घटना रात 8:45 बजे की बताई जा रही है. जिसमें  SHO नरपाल सिंह गश्ती दल के साथ बटला हाउस चेकिंग के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक बाइक को पकड़ा जो की कब्रिस्तान चौक से जाकिर नगर बाजार की तरफ बढ़ रही थी. इस बाइक को इसलिए पकड़ा गया क्योंकि ये बाइक आम मोटरसाइकिलों से काफी ज्यादा आवाज कर रही थी.

एसएचओ ने अपने स्टाफ को पेपर चेक करने का आदेश दिया. जिसमें पता चला कि बाइक चलाने वाले के पास पर्याप्त पेपर नहीं थे.  बाइक में अवैध रुप से साइलेंसर लगाया गया था. जिसके कारण बाइक काफी ज्यादा आवाज कर रही थी. वाहन अधिनियम उल्लंघन को ध्यान में रखते हुए बाइक मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई निर्देश दिए गए. जिसके बाद 24 साल के आसिफ ने बदतमीजी शुरू कर दी. 

पिता-पुत्र गिरफ्तार

पुलिस के जांच के दौरान पहले बहस शुरू हुई. जिसके बाद लड़के ने अपने पिता को फोन कर के पास बुला लिया. जिसके बाद पिता-पुत्र ने मिलकर पुलिस की बाइक छीनने की कोशिश करने लगें. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मामले पर समझौता कर लो नहीं तो सही नहीं होगा. जिसके बाद भी थानेदार ने कार्रवाई करने को कहा था दोनों ने मारपीट शुरू कर दी. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस हाथापाई में एसएचओ के आंखों के पास चोट आई है. हालांकि पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. 

Tags :