Seema Haider: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए खतरनाक आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिया है. जिसके तहत इंडस वाटर ट्रीटी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा जम्मू-कश्मरी के अलग-अलग जिलों में आतंकियों की खोज की जा रही है.
भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के लिए सभी वीजा को रद्द करने का आदेश दिया गया है, इसके अलावा पाकिस्तान में रह रहे भारतीयों को वापस आने के लिए भी संदेश दे दिया गया है. इसके अलावा उच्चायोग में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. सरकार के इन फैसलों को लेकर सोशल मीडिया पर खुशी मनाई जा रही है.
भारत के लोगों ने भारत सरकार द्वारा लिए गए इस एक्शन का स्वागत किया है लेकिन इसके साथ भारत में अवैध तरीके से इंटर हो रहे लोगों पर लगाम लगाने की मांग की है. सबसे ज्यादा लोगों ने पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के खिलाफ आवाज उठाई है. सीमा हैदर 2023 में अपने प्रेमी के लिए शरहद पार कर के भारत में अवैध तरीके से आई थी. उसे लेकर कई बार यह सवाल उठाया गया है कि कोई मुसलमान इतनी जल्दी दूसरे धर्म में इतने आराम से कैसे खुद को शिफ्ट कर सकता है. एक बार लोगों ने इस जोड़े की जांच को लेकर सरकार से मांग की है.
Strong Diplomatic Moves Initiated:
— DealzTrendz (@dealztrendz) April 23, 2025
• Indus Water Treaty to be held in abeyance
• All defence staff at the embassy to be recalled
• Attari-Wagah border closed
• No SAARC visas for Pakistani nationals; existing visas cancelled
भारत सरकार ने भारत में रहने वाले सभी पाकिस्तानीयों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है. इन नीतिगत बदलावों ने सीमा हैदर के बारे में सवाल खड़े कर दिए हैं, जो एक युवा भारतीय प्रेमी सचिन मीना के साथ अपनी सीमा पार प्रेम कहानी के लिए वायरल हुई थीं. सिंध प्रांत की 32 वर्षीय महिला अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई. पाकिस्तानी व्यक्ति से विवाहित सीमा ने सचिन से मिलने और उसके साथ रहने के लिए अपने पति और घर को छोड़ दिया, जिससे वह 2019 में मोबाइल गेम खेलते समय ऑनलाइन मिली थी. इस जोड़े को अवैध प्रवेश के लिए गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया. अब इस जोड़े को लेकर सवाल उठ रहा है कि क्या सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा? अगर भेजा गया तो उनके बच्चे कहां रहेंगे.