Basti Civil Court: उत्तर प्रदेश के बस्ती से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कोर्ट के अंदर हलचल नजर आ रहा है. मिल रही जानकारी के मुताबिक सिविल कोर्ट में गुरुवार यानी 3 अप्रैल को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गेट नंबर 3 पर दो महिलाओं ने एक वकील पर सार्वजनिक रूप से हमला कर दिया.
कोर्ट के बाहर हुए इस हिंसक झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह झड़प इस आरोप से शुरू हुआ कि वकील ने फोन कॉल पर महिलाओं में से एक को गाली दी थी. जिसकी वजह से गुस्साई महिला ने कोर्ट के इंटर करते ही अदालत के गेट पर वकील से भिड़ गई. जब एक दूसरी महिला मौके पर पहुंची तो यह मौखिक बहस हाथापाई में बदल गई.
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों महिलाएं वकील पर आक्रामक तरीके से हमला कर रही थीं. कोर्ट में मौजूद अन्य वकीलों ने इस झगड़े को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन महिलाओं के आक्रोश के कारण मामला बढ़ता चला गया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इस झड़प के दौरान एक महिला दूसरे महिला को धक्का देती है. कानून के घर में नियम का मजाक बनता देख लोग भी दंग रह गए. हालांकि इस घटना के बाद वकील ने दोनों महिलाओं के खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही अधिकारियों से इनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
बस्ती जिले के दीवानी कचहरी गेट नंबर तीन के पास दो महिलाओं ने सरेआम एक अधिवक्ता की पिटाई कर दी। मामूली कहासुनी के बाद महिला ने आपा खो दिया और ताबड़तोड़ मारपीट करने लगी। अन्य अधिवक्ता बीच-बचाव में लगे। पीड़ित अधिवक्ता ने बार पदाधिकारियों से मामले में कार्रवाई की मांग की है। मारपीट… pic.twitter.com/hyLZ7DrfUk
— Raghavendra nath Mishra (@RaghavendraITV) April 3, 2025
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं बस्ती बार एसोसिएशन ने भी इस पूरे हिंसा की निंदा करते हुए महिलाओं के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है. वहीं सोशल मीडिया यूर्जस ने भी इस मामले पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि समय बदल रहा है. न्याय दिलाने वाले के साथ नाइंसाफी हो रही है. इस वीडियो को काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है. जिसमें दोनों महिलाओं के जंग को देख लोग भी दंग रह गे हैं.