AI on Nagpur Violence: AI के जमाने में हर सवाल का जवाब है. उसका जवाब कोई और नहीं बल्कि खुद एआई देता है. ऐसे ही एक सवाल का जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, अभी दो दिन पहले असमाजित तत्वों के कारण महाराष्ट्र की दूसरी राजधानी नागपुर में मुगल शासक औरंगजेब के कब्र को लेकर हिंसा भड़की. इस हिंसा में संपत्तियों को भी नष्ट किया गया. इस घटना को लेकर जब AI से सवाल किया गया तो उसके जवाब ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंच लिया.
एलन मस्क के Grook एआई ने यूट्यूबर ध्रुव राठी द्वारा पूछे गए इस सावल पर अनोखा जवाब दिया. AI के इस जवाब पर सोशल मीडिया यूजरों ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एआई बिना किसी फिल्टर के और सटीक जवाब देता है. वहीं कुछ लोगों ने इसे मशीन करार दिया है.
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने नागपुर में औरंगज़ेब की कब्र मामले पर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प के कारण बारे में जब ग्रोक से पूछ तो उसने अपने जवाब से सबको चौंका दिया. ग्रोक ने लिखा कि नागपुर में भड़के दंगे सांप्रदायिक तनाव से जुड़ी घटनाओं की एक श्रृंखला की उपज थी. शुरूआत में ये दंगा नागपुर के महल क्षेत्र से हिंदू दक्षिणपंथी समूह बजरंग दल द्वारा विरोध प्रदर्शन से हुई. जिसमें औरंगजेब का पुतला जलाया गया. हालांकि इस दौरान यह अफवाहें भी आई की यहां कुरान भी जलाए गए थे.
इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में भालदारपुरा और महल जैसे इलाकों में इकट्ठा होकर विद्रोह किया. इस दौरान पथराव और आगजनी की गई. इस पूरी घटना में 40 से ज्यादा वाहन जल गए और कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए. ग्रोक ने ध्रुव राठी के इस सवाल का काफी विस्तार से जवाब देते हुए इसके लिए कई लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.
Hello @grok , who is responsible for causing riots in Nagpur?
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) March 18, 2025
एक्स पर ग्रोक से पिछले कुछ दिनों से इस तरह के कई सवाल किए जा रहे हैं. जिसका जवाब भी AI काफी बेहतरीन तरीके से दे रहा है. हालांकि एआई द्वारा दिए जा रहे जवाब सही नहीं हैं लेकिन उसके रिप्लाई करने के अंदाज को लोग काफी खूब बता रहे हैं. यूर्जस ने अबतक ग्रोक से कई सवाल पूछे हैं. जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के पीछे की सच्चाई और राहुल गांधी पप्पू हैं? जैसे सवाल है. इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने छावा फिल्म को जिम्मेदार बताते हुए, इन घटनाओं को प्री प्लांड बताया है. साथ ही उन्होंने सभी से शांति की अपील की है.