‘अंग दान करें, जीवन बचाएं’ अभियान: भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट खिलाड़ियों ने किया समर्थन

अहमदाबाद :  भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की ‘अंग दान करें, जीवन बचाएं’ पहल के समर्थन में अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में बांह पर हरी पट्टी बांधकर मैदान पर कदम रखा. इस पहल का उद्देश्य अंगदान के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: social media

अहमदाबाद :  भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की ‘अंग दान करें, जीवन बचाएं’ पहल के समर्थन में अहमदाबाद में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में बांह पर हरी पट्टी बांधकर मैदान पर कदम रखा. इस पहल का उद्देश्य अंगदान के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है.  

बीसीसीआई ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच शुरू होने के बाद एक बयान जारी किया और इस पहल की जानकारी दी. बयान में बताया गया कि दोनों टीमों ने ‘अंग दान करें, जीवन बचाएं’ अभियान के तहत हरे रंग की पट्टी बांधकर इस मुहिम का समर्थन किया.  

अंगदान की अहमियत पर जोर  

इस पहल की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन जय शाह द्वारा की गई थी, जिनका कहना था कि खेल के माध्यम से हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. शाह ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘भारत और इंग्लैंड के बीच 12 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच के दौरान हमें ‘अंग दान करें, जीवन बचाएं’ पहल शुरू करने पर गर्व है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘खेल हमें प्रेरित करने, एकजुट करने और समाज पर स्थायी प्रभाव छोड़ने की क्षमता रखता है. इस पहल के जरिए हम सभी से जीवन का सबसे बड़ा उपहार देने की अपील कर रहे हैं – अंगदान का उपहार.’’  

खिलाड़ियों ने दी अंगदान की अपील  

भारत के प्रमुख क्रिकेट खिलाड़ी, जैसे विराट कोहली और शुभमन गिल, इस अभियान का समर्थन करने के लिए आगे आए. कोहली ने बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में कहा, ‘‘सबसे बड़ा शतक बनाएं. आपके अंग दूसरों की जिंदगी को आपके बाद भी संजीवनी दे सकते हैं. एक अंग दाता के रूप में पंजीकरण करें और हर जीवन को महत्वपूर्ण बनाएं.’’ वहीं, शुभमन गिल ने कहा, ‘‘जीवन के कप्तान बनें. जिस तरह एक कप्तान अपनी टीम को जीत की दिशा में मार्गदर्शन करता है, ठीक वैसे ही आप अंगदान करके किसी को नया जीवन दे सकते हैं.’’  

अन्य खिलाड़ियों का समर्थन  

इसके अलावा, भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल भी इस पहल का समर्थन करते हुए सामने आए। अय्यर ने कहा, ‘‘एक अंग दाता आठ लोगों की जान बचा सकता है. आज ही प्रतिज्ञा करें और मानवता के लिए छक्का लगाएं.’’ वहीं राहुल ने कहा, ‘‘सबसे बड़ा विजयी शॉट खेलें. आपके अंगदान का फैसला किसी के जीवन में मैच जीतने वाला पल बन सकता है.’’  

इस पहल के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम दोनों ने मिलकर अंगदान के महत्व को फैलाने का प्रयास किया है. यह पहल जीवन बचाने के लिए प्रेरित करती है और क्रिकेट के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. 

Tags :