Viral Video: वर्ल्ड कप में कल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. इस मैच में अफगानिस्तान की जीत हुई. रोमांचक मैच में पाकिस्तान की टीम को मात देने के बाद अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर खिलाड़ी रशीद खान नें भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के साथ फील्ड पर जमकर डांस किया. और उसके बाद पूरी टीम ड्रेसिंग रूम में भी जमकर झूमी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
काबुल में भी मना जीत का जश्न
इस जीत का जश्न मैदान व ड्रेसिंग रूम के बाद होटल तक जाते हुए भी दिखा. रशीद खान और अन्य खिलाड़ी बस में डांस करते हुए दिखाई दिए. इस जीत की खुशी अफगानिस्तान के काबुल शहर की सड़कों पर भी देखने को मिली.
पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से हराया.
बता दें, कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के साथ जब भी मैच होता है. तो दर्शकों के बीच अलग रोमांच देखने को मिलता है. पिछले कई सालों में पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के बीच कई मुकाबले हुए इस दौरान अफगानिस्तान जीत के करीब तक पहुंचने के बाद भी हार गया है. लेकिन कल के मुकाबले में इसके उलट हुआ. अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान की टीम को 8 विकेट से हराया.
वर्ल्ड कप में पहली बार पाकिस्तान से जीती अफगानिस्तान
विश्व कप में अफगानिस्तान की पाकिस्तान के खिलाफ ये जीत हार मायने में खास है. क्योंकि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को पहली बार वर्ल्ड कप मैच में हराया है. वहीं दूसरी और पाकिस्तान की टीम की वर्ल्ड कप में पहली हार है.