Tuesday, September 26, 2023
HomeखेलAsia Cup Team India Squad: एशिया कप के लिए BCCI ने किया...

Asia Cup Team India Squad: एशिया कप के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी

Asia Cup Team India Squad: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने  एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. तो चलिए जानते हैं 17 सदस्यीय टीम में किन-किन खिलाड़ियों का नाम शामिल है.

Asia Cup Team India Squad: 30 अगस्त से एशिया कप के लिए मैच खेला जाना है. इस टूर्नामेंट के लिए BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. BCCI ने एशियाई क्रिकेट महासंग्राम के लिए 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है.

युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और उमरान मलिक को नहीं किया गया शामिल-

एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, तेज गेंदबाज उमरना मलिक और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि सैमसन को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम के साथ जोड़ा जाएगा.

एशिया कप 2023 के मुकाबले के लिए मिडिल ऑर्डर मजबूत हुआ है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का वापसी से टीम इंडिया काफी मजबूत हो गई है. गौरतलब है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर कुछ समय से चोट से जूझ रहे थे. दरअसल, ipl 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ के एल राहुल को चोट लग गई थी जिस कारण वह टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे. हालांकि अब केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बेहद मजबूत हो गया है.

2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा मुकाबला

आपको बता दें कि, इस साल यानी 2023 में एशिया कप का आगाज़ हो चुका है. 30 अगस्त से एशिया कप के लिए टूर्नामेंट खेला जाएगा. वहीं भारतीय टीम एशिया कप 2023  के लिए पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला 2 सितंबर को खेलेगी. वहीं एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.

एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर, बल्लेबाज), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर, बल्लेबाज), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

RELATED ARTICLES

POPULAR POSTS