Asian Game: चीन के शहर हांगज़ू में एशियाई खेलों में भारत का कुल 653 सदस्यीयों में से 58 खिलाड़ी पंजाब के हैं. वहीं इस खेल की शुरूआत 23 सितंबर यानि बीते दिन से हो चुकी है, जिसे 8 अक्टूबर तक खेला जाएगा. इसके बावजूद 22- 28 अक्टूबर तक हांगजू में पैरा एशियन गेम्स की शुरूआत भी की जाएगी. जिसमें 10 पंजाबी एथलीट के भाग लेने की बात बताई जा रही है.
पंजाब सरकार ने नई खेल नीति को लागू करते हुए 4.64 करोड़ रुपए की नकद राशि 58 खिलाड़ियों को खेल की तैयारी के लिए दिए हैं. यदपि पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर का कहना है कि इसकी सूचना सांझा की गई है. उन्होंने बताया कि ये सारे खिलाड़ी पूरी लगन व ईमानदारी के साथ खेलते हुए देश का नाम रौशन करने वाले हैं. मीत हेयर ने आगे कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से बनाई नई खेल नीति एशियाई खेलों से जमीनी स्तर पर लागू की गई है. इन खेलों में भाग लेने के लिए पंजाब के 58 खिलाडियों के लिए कुल 4.64 करोड़ रुपए दी जा चुकी हैं. जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी पर 8 लाख रुपए का हिसाब लगाया गया है. वहीं ये पहली बार है जब सरकार ने खिलाड़ियों को तैयारी के लिए नकद राशि देने की पहल की है.
वहीं पंजाब खेल की तैयारी करने के लिए नकद राशि देने वाला प्रथम राज्य है. 58 खिलाड़ियों में 10 पैरा खिलाड़ी भी मौजूद हैं. मंत्री मीत हेयर ने बताया कि एशियाई खेलों में स्वर्ण, कांस्य पदक, रजत जीतने वाले पंजाबी खिलाड़ियों को इनाम राशि के रूप में 75 लाख एवं 50 लाख रुपए दिए जाएंगे. इसके साथ ही पंजाब के 58 खिलाड़ियों में 10 पैरा खिलाड़ी भी मौजूद हैं.