Asian Games 2023: एशियन गेम्स भारत ने रचा इतिहास, बैडमिंटन में 37 साल बाद जीता सिल्वर मेडल

Asian Games 2023: चीन के हांगझू में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है. बैडमिंटन टीम ने इस इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. दरअसल टीम को गोल्ड मेडल मुकाबले में 3-2 हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस इवेंट में भारतीय टीम को पूरे 37 […]

Date Updated
फॉलो करें:

Asian Games 2023: चीन के हांगझू में खेले जा रहे एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है. बैडमिंटन टीम ने इस इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. दरअसल टीम को गोल्ड मेडल मुकाबले में 3-2 हार का सामना करना पड़ा. वहीं इस इवेंट में भारतीय टीम को पूरे 37 साल बाद कोई मेडल हासिल करने सफलता हासिल हुई है. भारत को इस इवेंट में शीर्ष 5 में शिकस्त झेलनी पड़ी. तीन एकल और दो युगल मुकाबलों में भारतीय टीम ने शुरुआत के दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थी.

जिसमें एकल मुकाबले में लक्ष्य सेन और युगल मुकाबले में सात्विक साइराज और चिराग शेट्टी ने भारत को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. बता दें कि इसके बाद ही मेजबान चीन ने इवेंट में तीनों मुकाबलों में लगातार जीत की और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. तीसरा मुकाबला एकल वर्ग में किदांबी श्रीकांत, चौथै मुकाबले में युगल ध्रुव कपितला और साई प्रतीक एवं पांचवे एकल मुकाबले में मिथुन मंजूनाथ को शिकस्त पड़ी.

प्रणय की जगह मिथुन मौका –

बता दें कि गोल्ड मेडल मुकाबले में भारत के सर्वश्रेष्ठ शटलर एचएस प्रणय चोटिल होने की वजह से नहीं खेल सके. पीठ में चोट होने के कारण प्रणय इस मुकाबले से बाहर रहे. ऐसे में उनकी जगह मिथुन मंजूनाथ को मौका दिया गया. यही बदलाव भारत को भारी पड़ा.

भारत ने पहली बार एशियन गेम्स में जीता मेडल –

गौरतलब हो कि एशियन गेम्स में अभी तक भारत ने इस इवेंट में कोई मेडल नहीं जीता था. पुरुष बैडमिंटन में युगल वर्ग में पहली बार भारत ने सिल्वर मेडल है. इस मेडल के साथ 37 साल का सूखा भी समाप्त हो गया है. इस जीत पर टीम को देश भर से शुभकामनाएं मिली है. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए टीम को मेडल जीतने पर बधाई दी है.