Asian Games 2023: कबड्डी में ईरान को पटखनी देकर भारत ने जीता गोल्ड, एशियन गेम्स में भारत ने जीते 104 मेडल

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. आज भारतीय कबड्डी टीम ने फाइनल मैच में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. भारतीय कबड्डी टीम ने 33-29 से ईरान को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमें भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन ईरान को हराकर गोल्ड […]

Date Updated
फॉलो करें:

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. आज भारतीय कबड्डी टीम ने फाइनल मैच में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. भारतीय कबड्डी टीम ने 33-29 से ईरान को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा जिसमें भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन ईरान को हराकर गोल्ड अपने नाम किया है. हालांकि, इस मुकाबले में कुछ विवाद भी देखने को मिला है जिसके चलते मैच के रिजल्ट में कुछ देरी देखने को मिली. लेकिन, अंत में फैसला भारत के पक्ष में ही आया.  

भारतीय क्रिकेट टीम ने भी जीता गोल्ड-

ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली पुरुष क्रिकेट टीम ने भी एशियन गेम्स में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए गोल्ड जीता. हालांकि इस मुकाबले में बारिश ने खलल डाल दी जिसके बाद एक भी पारी पूरी नहीं हो पाई, हालांकि,मैच रैंकिंग को देखते हुए भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया गया. आपको बता दे कि इससे पहले हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से मात देकर भारत के लिए गोल्ड जीता था. और उसके बाद पुरुष क्रिकेट टीम ने भी कमाल कर दिया.

इस साल भारत ने एशियन गेम्स में जीते 104 मेडल-

आपको बता दे कि एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 104 मेडल अपने नाम कर लिए हैं. जिसमें से 28 गोल्ड मेडल, 35 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. एशिया गेम्स 2023 में मेडल जीतने के मामले में भारत चौथे नंबर पर बना हुआ है. भारत ने पहली बार एशियाई गेम्स में 100 से अधिक मेडल जीते हैं.