Asian Games 2023: 11 वें दिन भी एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, तीरंदाजी में ज्योति और ओजेस ने जीता गोल्ड मेडल

Asian Games 2023: 19 वें एशियन गेम्स के 11 वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. आज एशियन गेम्स में भारत की शुरुआत ब्रॉन्ज मेडल से हुई है. रेस वॉक 35 किलोमीटर में भारतीय मिक्सड टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वहीं कंपाउंड मिक्सड इवेंट में ओजेस देवताले और ज्योति वेन्नम ने दमदार […]

Date Updated
फॉलो करें:

Asian Games 2023: 19 वें एशियन गेम्स के 11 वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है. आज एशियन गेम्स में भारत की शुरुआत ब्रॉन्ज मेडल से हुई है. रेस वॉक 35 किलोमीटर में भारतीय मिक्सड टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. वहीं कंपाउंड मिक्सड इवेंट में ओजेस देवताले और ज्योति वेन्नम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. एशियन गेम्स के फाइनल मैच में ओजेस और ज्योति ने कोरिया के SO Chaewon और JOO Jaehoon को मात देकर भारत का नाम रौशन किया है.

11 वें दिन एशियन गेम्स में भारत ने जीता गोल्ड-

एशियन गेम्स 2023 में तीरंदाजी के कंपाउंड मिक्सड में ज्योति वेन्नम और ओजेस देवताले ने 159 का स्कोर किया. जबकि कोरियाई जोड़ी ने 158 का स्कोर किया. फाइनल मैच में भारतीय टीम के सामने कोरियाई टीम टिक नहीं पाई और मुकाबला हार गई. इस मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी वेन्नम और ओजेस ने सेमीफाइनल में कजाखस्तान की आदेल झेशेनबिनोवा और आंद्रे त्युत्युन की जोड़ी के साथ मुकाबला खेला था.

इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी एक बार नौ अंक को छोड़कर हर बार 10 अंक जुटाने में कामयाब हुए थे. वहीं क्वार्टरफाइनल में मलेसिया की जोड़ी मोहम्मद जुवैदी बिन माजुकी और फातिमा नूर फतेह मेट सालेह को कड़ी टक्कर दी थी. इसी तरह फाइनल में भी ज्योति वेन्नम और ओजेस देवताले ने अपना दबदबा बनाए रखा और गोल्ड मेडल जीत लिया.

11 वें दिन एशियन गेम्स में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड-

आपको बता दें कि, एशियन गेम्स 218 में भारत ने कुल 70 पदक जीते थे, जिसमें 16 गोल्ड मेडल भी शामिल है. वहीं इस साल यानी एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 71 मेडल जीत लिए हैं. जिसमें 16 गोल्ड मेडल शामिल है. एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत का नाम रौशन किया है.

हालांकि अभी एथलेटिक्स और रेसलिंग के कई इवेंट बाकी है जिसमें भारत को और गोल्ड मेडल मिलने की उम्मीद है. इस बार एशियन गेम्स में 100 से ज्यादा मेडल लाने का लक्ष्य रखा गया है. उम्मीद है कि इस लक्ष्य को पूरा करने में भारतीय खिलाड़ी अपना पूरा योगदान देंगे.