Asian Games: एशियन गेम्स में आज से भारतीय एथलीट गोल्ड अपने नाम करने के लिए मैदान में आने वाले हैं. महिला बॉक्सिंग, रोइंग, क्रिकेट, शूटिंग, स्विमिंग समेत 10 से ज्यादा खेलों में इंडियन एथलीट अपना दम खम दिखाने वाले हैं. जबकि भारत को पहला मेडल हासिल हो चुका है. बता दें कि शूटिंग में भारत की बेटियों ने अपना जलवा बिखेरा और सिल्वर अपने नाम किया है. जबकि कुछ ही समय के उपरांत रोइंग में भारत को सिल्वर प्राप्त हुआ है. वहीं भारत के पास अब पूरे 5 मेडल हो चुके हैं.
वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने उज्बेकिस्तान पर बड़ी सफलता प्राप्त की है. जबकि टीम ने पूल ए के इस मैच को 16-0 से अपने नाम किया है. उज्बेकिस्तान के खिलाड़ियों ने मुकाबले में अधिक गलतियां की जिसकी वजह से भारत ने मुकाबले में जीत हासिल की है.
भारत को शूटिंग में दूसरा एवं एशियन गेम्स 5वां मेडल रमिता जिंदल ने दिलाया है. जबकि उन्होंने 10 मीटर राइफल महिला इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम दर्ज किया है. वहीं भारतीय हॉकी टीम ने दूसरे क्वार्टर में उज्बेकिस्तान को थोड़ा भी आगे निकलने का मौका नहीं दिया है. जबकि टीम के खिलाफ क्वार्टर में 5 गोल दागे गए. जिससे टीम की बढ़त 7-0 हो गई है, लेकिन अब भी 2 क्वार्टर का खेल बचा हुआ है.
भारत ने रोइंग में तीसरा एवं चौथा मेडल जीता है. जबकि रोइंग मेंस आठ में भारत को सिल्वर मेडल हासिल हुआ है. इतना ही नहीं पुरुषों की कॉक्स्ड एट इवेंट में 5 मिनट 43.1 सेकेंड का वक्त लेकर भारत के रोअर्स ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. इसमें चीन ने गोल्ड मेडल जीता है.
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स के फाइनल में अपनी जगह बना कर बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 52 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं भारतीय टीम ने 9वें ओवर में 2 विकेट गिराकर लक्ष्य तक जा पहुंचा है. जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 20 रन बनाया. शेफाली वर्मा के बल्ले से 17 रनों की पारी हासिल हुई. इसके साथ ही भारत का एक मेडल तय है