पेरेंट्स बनें अथिया शेट्टी और केएल राहुल, घर में आई नन्ही परी

भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी पेरेंट्स बन गए. इनके घर में नन्ही परी का आगमन हुआ है. इस खबर से राहुल और आथिया के फैंस में खुशी की लहर है.

Date Updated
फॉलो करें:
Courtesy: Social Media

KL Rahul Athiya Shetty Daughter: भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी पेरेंट्स बन गए. इनके घर में नन्ही परी का आगमन हुआ है. इस बात की जानकारी अथिया ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर के दी. उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

केएल राहुल आईपीएल 2025 से पहले अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में शामिल होने के बावजूद, अपने बच्चे के जन्म के कारण लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ टीम के सीज़न ओपनर से पहले कैंप छोड़ना पड़ा. याद दिला दें कि आथिया और राहुल ने 23 जनवरी, 2023 को शादी की थी.  

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मैदान में राहुल 

केएल राहुल को आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. के एल राहुल पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं. पूरे टीम को इस  स्टार बल्लेबाज़ से काफ़ी उम्मीदें हैं. क्योंकि इस समय राहुल लगातार उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाने के लिए वो सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे. टूर्नामेंट में मेन इन ब्लू के लिए निचले मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए उतरने वाले राहुल ने अधिकतर पारियों में लोगों का दिल जीता और कई मैच को उन्होंने शानदार फिनिशिंग दी. 

दिल्ली के दूसरे मुकाबले में नजर आएंगे राहुल

चैंपियंस ट्रॉफी की तरह आईपीएल में भी इस दिग्गज बल्लेबाज से बेहतरीन प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि पिछले कुछ सीजन से केएल राहुल ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व किया था. लेकिन इस बार उन्हें दिल्ली की ओर से खेलते देखा जा रहा है. राहल के कई प्रशंसक उनको अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी के खिलाफ मैदान में उतरते देखना चाहते हैं. सबसे खास मौका तब था जब दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेला. हालांकि कि इस सीजन के पहले मुकाबले में चूकने के बाद राहुल के फैंस उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे मुकाबले में देखने की उम्मीद कर रहे हैं. दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ  होना है. यह मैच 30 मार्च को विशाखापत्तनम में होना है.

Tags :